ग्राम खोरा में खेत में खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की मूर्ती दर्शन को उमड़े ग्रामीण अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
708

अजयगढ़। तहसील के सबसे बड़े ग्राम खोरा में ठाकुरदीन लोध पिता बद्री लोध के खेत में खुदाई के दौरान निकली पुरानी भव्य श्री हनुमान जी की मूर्ती ग्राम खोरा के विजय सिंह ने बताया की ठाकुरदीन लोध को स्वप्न में आया की मेरी मूर्ति तुम्हारे खेत में गड़ी हुई है उसने लोगो को स्वप्न की बात बताई तो कोई उसकी बात को लेकर विश्वास नहीं कर रहा था ग्राम के कुछ धार्मिक नवयुवक सुभम सिंह , बाबू सिंह आदि ने उसका सहयोग कर के खुदाई करवाई तो जमीन में एक दो फुट नीचे पुरातन भ्व्य हनुमान जी की प्रतिमा निकली प्रतिमा निकलने के बाद वहां भारी संख्या में ग्रामवासी दर्शन के लिए उमड़ पड़े और राम धुन चालू कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here