झकनावदा में प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न, प्रथम व द्वितीय विजेता टीम को आयोजक समिति द्वारा किया गया पुरस्कृत,झाबुआ से संवाद न्यूज के लिए माणक लाल जैन की रिपोर्ट

0
220

द्वितीय जेपीएल 2 प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मैं दादा केसरिया नाथ के दीवाने टीम रही विजेता

झाबुआ जिले के झकनावदा में 21 दिसंबर को श्री नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में द्वितीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (झकनावदा प्रीमियर लीग) का शुभारंभ हुआ था। उक्त आयोजन में प्रथम पुरस्कार जितेंद्र मेडा (सहायक सचिव) द्वारा 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार आसिफ खान (इंडियन केबल) की ओर से 2100 रुपये तृतीय पुरस्कार राजेश ( सांसद प्रतिनिधि) 1500 रुपये व चतुर्थ से पुरस्कार जितेंद्र राठौर (विधायक प्रतिनिधि) की और से 1100 रुपये विजेताओं को दिए जाने की घोषणा की गई थी। उक्त आयोजन में कुल आठ टीमें मैदान में थी। जिनके टीम ऑनर बन्ना के स्टार्स राजेश कांसवा, माही स्पोर्ट्स जितेन भैया, पटेल इलेवन नारायण पटेल, बोराना के जांबाज प्रदीप बोराना, हारे का सहारा विकास जोशी, जेसीबी किंग एफसी माली, दादा केसरिया नाथ के दीवाने अंकित कोटड़िया, लगान टीम के अनार गौरव अग्रवाल रहे। उक्त संपूर्ण आयोजन में गोलू, आर्यन मिस्त्री, धीरज चोयल ,शुभम कोटडिया, श्रेयांश वोहरा, कुणाल कांसवा, देव सोनी(भानेज), ऋषि कोटडिया, जीवन बैरागी, विक्की टेलर ,हरीश मकवाना, विकास राठौड़ ,विकास जोशी, ठाकुर पृथ्वीराज राव ,गोकुल राठौड़, घनश्याम निम्बोलीया का रहा।

यह रहे विजेता

झकनावदा जोकि दादा केसरिया नाथ की नगरी के नाम से जाना जाता है, तो वही दादा केसरिया नाथ के दीवाने टीम व बन्ना के स्टार टीम का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दादा केसरिया नाथ के दीवाने टीम ने फाइनल मैच में विजय प्राप्त की। साथ ही बन्ना के स्टार टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही लगान टीम तृतीय स्थान पर वह जैसी भी टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही फाइनल में मैन आफ द मैच पुरस्कार जीवन बैरागी को प्राप्त हुआ। बेस्ट टूर्नामेंट वाला कुणाल चौहान रहे साथ ही बेस्ट फील्डर सुरेंद्र सिंगार वह मैन ऑफ द सीरीज हरीश मकवाना को मिला। टूर्नामेंट विजेताओं को आयोजक समिति द्वारा शील्ड व नगद राशि भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर आयोजन के विशेष सहयोगी हेमेंद्र जोशी, मनोहर सिंह सेमलिया,प्रदीप सिंह तारखेड़ी, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़, मनीष कुमट, नंदकिशोर दईया, दामोदर पडियार, अर्जुन राठौड़, रमेश निनामा, गोपाल विश्वकर्मा, बबलू मांड़ौत, सुशील भांगू, आसिफ खान, नारायण राठौड़, विकास जोशी उपस्थित थे। विजेताओं ने भारत माता की जय व हिफ हिफ हुर्रे रे के साथ जीत का जश्न मनाया।

माणक लाल जैन,पत्रकार झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here