सिंगरौली (संवाद News)
मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन सी एल झिंगुरादा कांटा बैरियर के समीप खड़े 3 बाड़ी गाड़ियों एवं 2 ट्रेलर सहित पांच गाड़ियों के 800 लीटर डीजल बीती रात्रि में चोरों ने पार कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि कांटा बैरियर झिंगुरादा के समीप खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 64टी 9594, यूपी 64 एटी 38 37, एम पी 66 एच 0 811, एम पी 66 एच 1369 एम पी 66 एच 0813 के वाहनों से करीब 800 लीटर डीजल चोरों ने रात्रि का फायदा उठाते हुए पार कर दिया। वही चोरो ने दो ट्रकों के डीजल टंकी को भी तोड़ दिया है । एनसीएल सुरक्षा कर्मियो की तैनाती के बावजूद भी रात में करीब तीन घंटे तक चोरो ने खड़ी हैवी गाड़ियों में चोरी की वारदात करते रहे लेकिन एनसीएल सुरक्षा कर्मी एवं चौकीदार अपनी डयूटी पर तैनात रहे। जिससे लोगो ने सुरक्षा कर्मियो की मिली भगत से चोरी होना बताया जा रहा है। जबकि कुछ लोगो द्वारा प्राइवेट रूप से गाड़ियो की देखभाल के लिए रा़ित्र चौकीदार को भी तैनाती की गयी है इसके बावजूद 5-5 भारी वाहनो के डीजल टैंक से भारी मात्रा डीजनल चोरी होना लोगो के गले नही उतर रहा है। हालाकि वाहन मालिको ने इसकी लिखित शिकायत मोरवा थाना में कर दी है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...