अजयगढ़। आर्यावर्त सांस्कृतिक संरक्षण संस्थान द्वारा संचालित बृजकिशोरी गौशाला समिति में बसन्त पंचमी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय श्री भरत पाठक जी श्री मति नंदिता पाठक महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश । और माननीय ग्राम प्रधान हीरालाल कबीर जी के द्वारा गौ पूजन संपन्न हुआ अगली कड़ी में व्रद्धो का सम्मान रोली कम्बल आदि द्वारा हुआ अरुण त्रिवेदी जी पन्ना के द्वारा 40 व्रद्धो के लिए कम्बल का सहयोग किया गया उसमे संस्था के प्रबंधक जी ने घोषणा की कि यदि हर किसान 1 ₹ रोज़ गौग्रास के रूप में संस्था का सहयोग करता है तो बाँदा जिले को गौवंश से अन्नामुक्त कराने का काम करेंगे। कार्यक्रम में माननीय ,सुदीप पांडेय जी स्वम सेवक राजीव लोचन त्रिवेदी स्वम सेवक श्री बीरेंद्र द्विवेदी मंडल महामंत्री भाजपा श्री शिवकिशोर द्विवेदी श्री विधायक गिरी जी नारायणी विनोद दीक्षित जी नारायणी रामरतन यादव जी श्री अजय द्विवेदी ऋतम्भरा तिवारी नहरी, ऋतिक अवस्थी, अभिलाष तिवारी, आशुतोष तिवारी मंडल मंत्री भाजपा लालमन यादव जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिसका संचालन श्री मान विनोद पांडेय जी के द्वारा सम्पन्न हुआ



