भगवती मानव कल्याण संग़ठन ने लोकायुक्त सागर से पकड़वाया, रगे हाथ धरा गया समिति प्रवन्धक।,,,,, लगातार किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहता है संगठन दमोह से संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
65

तेंदूखेड़ा/दमोह—जिला दमोह की तेंदूखेड़ा तहसील के अंर्तगत मंडी परिसर में दो समितियों द्वारा धान की खरीदी चल रही थी।जिसकी आड़ में तेंदूखेड़ा समिति प्रवन्धक द्वारा धान को कम्प्यूटर पर चढ़वाने के बदले में50 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत लेने का काम लगातर कर रहा था।इस धांधली का विरोध भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन लगातार करता रहा है।संग़ठन की कार्यवाही से तेंदूखेड़ा समिति प्रवन्धक बोखला गया था।समिति प्रवन्धक ने तेंदूखेड़ा के उच्च अधिकारियों से कहा रहा था कि भगवती मॉनव कल्याण संगठन तेंदूखेड़ा को यहां आने से रोके उनके आने से तुलाई कार्य मे बाधा उतपन्न होती है।फिर तेंदूखेड़ा के वार्ड नम्बर 14 के निवासी भीम घोषी से 40 क्विंटल धान को कम्प्यूटर में चढ़वाने के लिए डाल चन्द साहू उर्फ1डोमल साहू ने 50 रुपये क्विटल की माग की थी फिर भीम घोषी ने मन्नत की फिर डोमल साहू ने30 रुपये कर दिया।कल दिनाक 6/1/22को भीम घोषी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई ओर विभाग द्वारा कल ही शिकायत की पुष्टि कर ली थी ।ओर आज सागर लोकायुक्त द्वारा शाम पांच बजे ट्रेपिग कि कारवाही को अंजाम दिया गया।जैसे ही लोकायुक्त की कारवाही कि खबर तेंदूखेड़ा में फैली वैसे ही कई घुस खोर ऑफिसर तेंदूखेड़ा से पलायन कर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here