भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ तहसील स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ जबेरा से हेमराज सिंह के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
100

भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ तहसील स्तरीय 24 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ

दमोह// जबेरा परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में ब्लॉक जबेरा के ग्राम परस्वाहा में ब्लॉक स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आज भव्यता पूर्वक संपन्न किया गया समापन की बेला में चिंतनों का संचालन भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह जी ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र पालीवाल जी ने कहा कि नशा रूपी जहर घर-घर में फैल गया है आज हमें जरूरत है हमारे छोटे छोटे बच्चों युवाओं को नशे से दूर रहने की भगवती मानव कल्याण संगठन की यही विचारधारा है कि लोगों को नशा मुक्त कराना मांसाहार मुक्त कराना चेतना वान चरित्रवान बनाना
अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रांतीय महासचिव श्रीमती उमा दीदी ने कहा कि संस्कारों से ही परिवार बनता है संस्कार ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है संस्कारों के बिना हमें कुछ भी साथ नहीं हो सकता अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा के भावी प्रत्याशी विंद्रावन यादव जी उर्फ मुन्ना भैया ने कहा कि विश्व में एकमात्र संगठन जिसने प्रदेश नहीं पूरे देश में हजारों लाखों की संख्या में लोगों के जीवन दाशा धारा बदल दी लोगों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चेतना वान चरित्रवान बना दिया
और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह जी ने कहा कि गौ संरक्षण से ही हमारी संस्कृति की रक्षा होगी क्योंकि गौमाता एक प्रकृति का अंग है गो की रक्षा करना सेवा करना मतलब प्रकृति की रक्षा करना है हम सभी गउमाता की सेवा करें रक्षा करें अंतिम कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष सम्मानीय डॉ सुजान सिंह ने कहा कि हमारे आदर्श नग्नता परोसने वाले फिल्मी एक्टर नहीं होना चाहिए हमारे आदर्श होना चाहिए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई महाराणा प्रताप शिवाजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश धर्म की रक्षा की
समापन की अंतिम कड़ी में सभी का आभार प्रकट जमुना प्रसाद साहू जी ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here