मौर्य कालीन बौद्ध स्तूप देउर कोठार मे धूम-धाम से मनाया जायेगा भीम सिंह पटेल का पाचंवा परिनिर्वाण दिवस संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
868

कटरा-देश की क्रान्तिकारी प्रतिभा बहुजन समाज पार्टी के प्रथम पूर्व सांसद स्वार्गीय भीम सिहं पटेल जी का पाचंवा परिनिर्वाण दिवस ’परिवर्तन दिवस’ के रुप मे दिनांक 22 जनवरी 2020 दिन बुधवार सुबह 10 बजे से विश्व प्रसिद्ध मौर्यकालीन बौद्ध स्तूप देउर कोठार कटरा,रीवा मे मनाया जायेगा,यह कार्यक्रम चन्द्रोदय सेवा सस्थांन समिति रीवा द्वारा आयोजित किया जा रहा है,कार्यक्रम मे भारतीय सविंधान के अनुरुप समता मूलक समाज के निर्माण एवं मूल निवासी बहुजन समाज के सवैंधानिक,सामाजिक,र्धार्मक एवं राजनैतिक अधिकारो की बहाली के लिए आजीवन सघर्ष करने वाले महानायक के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर व्याख्यान होगा। ज्ञात हो कि पूर्व सांसद स्वार्गीय भीम सिहं 14 अप्रैल 1986 मे अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम दलदल सतना मे बौद्ध धर्म ग्रहण किया था।और अपने बन्धु बांधवो से यह बता दिया था, कि हमारा दाह संस्कार बौद्ध धर्म की पावन भूमि देउर कोठार मे किया जाय। उनके इच्छानुरुप बौद्ध स्तुप के निकट इनका दाह संस्कार किया गया है जहॉ इनके स्मृति मे पौधा रोपण भी कराया जा रहा है। स्मृति स्थान को विकसित करने हेतु चन्द्रोदय संस्थान लगातार प्रयास रत है। चन्द्रोदय सेवा संस्थान समिति की अध्यक्ष एवं स्वार्गीय भीम सिहं पटेल जी की धर्मपत्नी श्री मती विमला सिहं ने लोगो से अपील किया है कि महानपुरुषो एवं मा0 भीम सिहं पटेल जी की समता,स्वतं़त्रता,बधुंत्व और न्याय की विचार धारा को घर-घर और जन-जन तक पहॅचाने के लिए इस आयोजन मे साथियो सहित पहुच कर आयोजन को सफल बनाकर हमे अनुग्रहीत करे।

शिवरतन नामदेव, उपसम्पादक, संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here