तेंदूखेड़ा/दमोह– मौसम में अभी चल रहे बदलाव से सभी लोग हैरान हैं।इन दिनों बादलों में चल रही उठा पटक को देखते हुए।मौसम विभाग ने वारिश की चेतावनी दी थी।जिसके मद्दे नजर ग्राम समनापुर में समिति प्रवन्धक द्वाराआज तुलाई कार्य रोककर सिर्फ धान को ट्रकों के सहारे सुरक्षित गोदामों में रखने का कार्य किया जा रहा है।सारे पल्लेदारों की सिर्फ धान कि बोरियो को लादते हुए देखा गया।पिछले हफ्ते हुई वारिश से समनापुर धान खरीदी केंद्र में रखी सेकड़ो क्विंटल धान उचित साधन ना होने कि वजह से गिली हो गयी थी।इसलिये इस बार सुरक्षाको देखते हुए धान को गोदामो में रखने का कार्य जोरो से चल रहा है।
Latest article
निर्वाचन प्रेक्षक के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर दिये...
अजयगढ़ l राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकायों की प्राधिकृत कर्मचारियों के द्वारा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य उपरान्त...
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज करने भाजपा...
अजयगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से खरगोन की घटना के संबंध में ट्वीट किया गया...
ग्राम खोरा में खेत में खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की मूर्ती दर्शन...
अजयगढ़। तहसील के सबसे बड़े ग्राम खोरा में ठाकुरदीन लोध पिता बद्री लोध के खेत में खुदाई के दौरान निकली पुरानी भव्य...