विशेष लोक अभियोजक एन.पी. पटेल को पुलिस महानिरीक्षक सागर द्वारा किया गया पुरस्‍कृत, पन्ना से संवाद न्यूज जिला ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट

0
119

पन्‍ना। अभियोजन मीडिया प्रभारी ऋषिकांत द्विवेदी ने बताया कि श्री एन.पी. पटेल, विशेष लोक अभियोजक, पॉक्‍सो एक्‍ट द्वारा विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट टीकमगढ़ में उत्‍कृष्‍ट एवं प्रसंशनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक,सागर जोन द्वारा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के माध्‍यम से प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्‍मानित किया गया है। उक्‍त प्रशस्ति पत्र तीन प्रकरणों में उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु प्रदान किये गये हैं जो निम्‍नानुसार हैं :-

थाना-कोतवाली के अपराध क्रमांक-28/2018 धारा में363,366,376,506 भादवि 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट
आरोपीगण-महेन्‍द्र लोधी एवं तीन अन्‍य आरोपी को निर्णय दिनांक 12.02.2020 को प्रत्‍येक आरोपी को 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्‍येक को पॉंच-पॉंच हजार रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया।
(2) थाना-मोहनगढ़ के अपराध क्रमांक- 82/2019 अन्तर्गत धारा-376 भादवि 3/4 पॉक्‍सो एक्‍ट में
आरोपी-लखन केवट को निर्णय दिनांक19.02.2020 को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया।
(3) थाना-देहात के अपराध क्रमांक-99/2018 अन्तर्गत धारा-363,366,376(2)(एन) भादवि 5/6
पॉक्‍सो एक्‍ट में आरोपी-महेन्‍द्र कुशवाहा को निर्णय दिनांक-31.01.2020 को 14 वर्ष का सश्रम
कारावास एवं दस हजार रूपये का अर्थदंड से दण्डित किया गया। ज्ञातव्‍य है कि,उक्‍त तीनों प्रकरण शासन के चिन्हित,जघन्‍य एवं सनसनीखेज श्रेणी के थे जिनकी मॉनीटरिंग शासन स्‍तर पर प्रत्‍येक माह की जाती है एवं इन प्रकरणों में दोषसिद्धी प्राप्‍त करने पर अभियोजन अधिकारी/विवेचक को पुरस्‍कृत किया जाता है। इसी अनुक्रम में श्री एन पी पटेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी टीकमगढ़ को पुरस्कृत किया गया है। (ऋषिकांत द्विवेदी) मीडिया सेल प्रभारी सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला- पन्‍ना(म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here