सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ में हुआ विद्यारंभ संस्कार व सरस्वती पूजन अजयगढ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
427

अजयगढ। विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रकटोत्सव दिवस (बसंत पंचमी) के उपलक्ष्य में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ के परिसर में भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कारों में ग्यारहवां विद्यारंभ संस्कार व पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया

| बसंत पंचमी के शुभ दिवस में संस्था के प्राचार्य देवेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रातः 9:00 बजे से भैया / बहनों का विद्यारंभ संस्कार 5 वेदियों में शास्त्री ओमप्रकाश जड़िया एवं श्री मती सितारा जड़िया एवं पंडित प्रतिनीश द्विवेदी जी ने भैया / बहनों को हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा कराया | वेदियों के संरक्षक आचार्य / दीदियों ने भैया / बहनों की जिह्वा में शहद द्वारा ॐ बना कर , पाटी व पेंसिल देकर विद्यारंभ संस्कार पूर्ण कराया | भारत की प्राचीनतम अनमोल महापुरुषों व विद्यारंभ झांकी का प्रदर्शन शिशु वाटिका प्रदर्शनी का आयोजन आचार्य परिवार द्वारा किया गया| मां सरस्वती के प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई | संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के भैया / बहनों, समिति सदस्य, आचार्य/दीदीओं तथा गायत्री परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री संजय सुल्लेरे उपाध्यक्ष श्री जगदीश पाठक व्यवस्थापक रावेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री गुडडू जैन सम्मानीय सदस्य श्री हीरालाल गुप्ता, संतकुमार जड़िया , पूर्व आचार्य/दीदीया, पूर्व छात्र / छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here