सलूजा परिवार के पांच सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग, धामपुर (बिजनौर) से संवाद न्यूज ब्यूरो एम.शाकिर की रिपोर्ट

0
242

धामपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष एवं रोटेरियन एसपी सलूजा के परिवार में पांच सदस्य कोरोना महामारी से जंग जीत कर अपने घर आ गए हैं। गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा की ओर से कोरोना जंग जीतने वाले पंजाबी कालोनी निवासी सलूजा परिवार के सभी सदस्यों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। 
गुरूद्वारा के दीवान हाल में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हुजूरी में आयोजित कार्यक्रम में गुरू महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह, गुरूद्वारा की प्रबंध समिति संरक्षक सरदार अमरजीत सिंह, अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, सरदार अमरजीत सिंह सिड़ाना, रविंद्र सिंह सिड़ाना, त्रिलोचन सिंह चावला, बाबू गुलशनराय छावड़ा, सतपाल सिंह, बलजीत सिंह गांधी व गुरू घर की सेविका बीबी सुरिंदर कौर, जसविंदर कौर आदि ने सलूजा परिवार के कोरोना से जंग जीतने वाले डीके सलूजा, पूजा सलूजा, वासु सलूजा, सिमरन सलूजा, शगुन सलूजा को बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारांे के बीच सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ज्ञानी रघुवीर सिंह ने वाहे गुरू के चरणों से समूचे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की अरदास भी की। गुरूद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा ने कोरोना महामारी से किसी भी प्रकार भयभीत न होकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए इसका साहस से मुकाबला करने और अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने का आहवान किया। सलूजा परिवार के मुखिया एसपी सलूजा ने उन सभी रेटेरियन बंधुओं तथा समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े गणमान्य नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने उनके कोरोना से प्रभावित पारिवारिक सदस्यों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया। उन्होंने करोना महामारी से जंग जीतने का पूरा श्रेय सच्चे पादशाह वाहे गुरू को देते हए कहा कि सच्चे मन से वाहे गुरू के चरणों में की गई अरदास पूरी तरह फलदायी होती है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here