सलेहा मोहिनी आदिवासी मौत मामले मे आया नया मोड़,पुलिस ने शव निकलवा कर कराया परीक्षण, सलेहा से सुशील बर्मन की रिपोर्ट

0
245

मोहिनी आदिवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जांच के बाद खुलेगा राज

पुलिस ने शव निकलवा कर कराया परीक्षण

सलेहा न्यूज :- जनपद पंचायत गुनौर अंर्तगत ग्राम पंचायत नचने में मोहिनी आदिवासी पिता शिवचरण आदिवासी उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत नचने की संदिग्ध परिस्थितियों में दिनांक 14 सितम्बर को मौत हो गई। जिसके शव को दफना दिया गया था जिसकी जानकारी उसके मामा मुन्ना आदिवासी पिता लल्ली आदिवासी उम्र 33 वर्ष निवासी झिंगोदर ने थाना सलेहा में आकर रिपोर्ट किया कि मेरी भांजी मोहनी मौत हो गई। मुझे अपने जीजा पर शक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि उसकी भांजी की मौत हो चुकी है जिसको दफना दिया गया है उसने थाना सलेहा में शिकायती आवेदन देते हुए अपने जीजा पर शक जाहिर करते हुए शिकायत की गई जिसके आधार पर सलेहा पुलिस ने कब्र से शव निकलवाकर दिनांक 16 सितम्बर को कायमी कर पीएम कराया गया हालांकि मामले की पुलिस जांच कर रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की वास्तविकता का पता चलेगा। जांच के दौरान एसआई निरंकार सिंह परिहार , एएसआई शिवमणि शुक्ला , पर्वत सिंह , कमलेश द्विवेदी , शिवम शर्मा , सुशील कुमार , एफसीएल टीम छतरपुर की मौजूदगी में शव को निकलवाकर पंचनामा तैयार कर पीएम करवाया गया एवं शव परिजनों को सौंप दिया गया। यह बहुत बड़ा जांच का विषय है अब देखना यह है कि जांच सही तरीके से होते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी या सिर्फ खाना पूर्ति होगी।

सलेहा से संवाद न्यूज के लिए सुशील बर्मन की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here