सिंगरौली मे गणेश विसर्जन के.दौरान बड़ा हादसा, दो.युवकों की मौत, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिंद राज की रिपोर्ट

0
258

सिंगरौली नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

कोतवाली क्षेत्र बैढऩ के मयार नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गये दो युवकों की जल समाधि हो गयी। घटना की खबर मिलते ही सीएसपी व अन्य पुलिस तथा गोताखोर शव की तलाश में जुट गये। देर शाम तक एक युवक का ही शव मिल पाया है। दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस के लगातार हिदायत के बावजूद अनाधिकृत स्थल पर मूर्ति का विसर्जन करने एक घर का निजी परिवार गया हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल निगाही परियोजना क्षेत्र के एमपीईबी कॉलोनी निवासी पवन सिंह पिता अवधराज सिंह उम्र 25 वर्ष एवं हृदयेश सिंह पिता केपी सिंह उम्र 26 वर्ष दोनों युवक गुरूवार को अपने रिश्तेदार बिलौंजी राजकुमार पटेल के यहां आये हुए थे। सूत्र बताते हैं कि राजकुमार पटेल अपने घर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित किये थे। राजकुमार घर की महिलाएं गणेश की प्रतिमा को लेकर कोतवाली क्षेत्र बैढऩ के नजदीकी मयार नदी में विसर्जन करने जा रहे थे कि उक्त दोनों युवक भी साथ में चले गये और जैसे ही महिलाएं भगवान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर वापस चलने लगीं कि दोनों युवक नदी में नहाने की मंशा जाहिर करने लगे। महिलाओं ने उन्हें मना भी किया, किन्तु सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक एक साथ नदी के तेज धार में छलांग लगा दिये। इसी दौरान दोनों युवक बहने लगे कि अन्य लोग भी बचाव के लिए कूद पड़े। किसी तरह पवन सिंह को उफनते नदी से निकालने में सफल रहे, किन्तु तब तक में पवन की मौत हो चुकी थी। वहीं हृदयेश का तेज बहाव में पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी व अन्य पुलिस कर्मी तथा गोताखोर पहुंच गये और लगातार हृदयेश का पता नहीं चला। फिर भी पुलिस व गोताखोर लगातार हृदयेश का पतासाजी करने में जुटे हुए हैं।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here