सिमरिया बोदा, 22 वे दिन जारी है किसान आंदोलन संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
127

कोरोना की तीसरी लहर में भी क्या जारी रहेगा आंदोलन

आदिवासी बनवासी क्रांति सेना शाहनगर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आंदोलन की बड़ी रूपरेखा तैयार

पन्ना सिमरिया बोदा: शासन प्रशासन और 19 ग्राम के किसानों के बीच किसी प्रकार का समझौता नहो हो रहा है किसी प्रकार से प्रशासन किसानों की जटिल समस्या को निपटाने हेतु महती भूमिका नहीं अदा नहीं कर रहे हैं प्रशासन की उदासीनता देख किसान उग्र होते जा रहे हैं।
और ऐसा महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में यह आंदोलन एक बड़ा रूप धारण कर लेगा।
कोविड-की लहर पन्ना जिले में दस्तक हो गई है ऐसी स्थिति में प्रशासन को किसानों के बीच जाकर उनकी बातों को मान लेना चाहिए जिससे कोवेड की तीसरी लहर किसानों की जान -मान की हानि भी ना हो और किसान अपना आंदोलन स्थगित कर दे ऐसा प्रयास -प्रशासन को करना चाहिए।
आदिवासी बनवासी क्रांति सेना के ब्लॉक अध्यक्ष श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रशासन अगर शीघ्र निर्णय नहीं लेता है तो आने वाले समय में किसान एक बड़ा आंदोलन की रूपरेखा बना चुका है ऐसी स्थिति में प्रशासन के मुखिया कलेक्टर पन्ना को शासन को अवगत कराते हुए किसानों की मांगों को पूरा किया जाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here