संगठन एवं समाज के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा-पं. संजय त्रिपाठी, लोगों ने दी बधाइयां
शाहनगर ग्राम में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वाधान में विप्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया शाहनगर ग्राम में पं राम लखन तिवारी जी के कृषि फार्म हाउस मे प्रदेश संयोजक पं अवधेश उर्मलिया जी के नेतृत्व में विप्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके में शाहनगर क्षेत्र के विप्र बंधुओं ने बड़ी संख्या में विप्र संगोष्ठी में भाग लिया उर्मलिया जी ने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज मे एकता को मजबूत करने के साथ ब्राह्मण समाज मे आपसी सौहार्द बढ़ाने साथ समाजिक विसंगतियां कुरीतियों को दूर किया जाए आपसी सौहार्द भ्रातांत्व को कैसे बढाया जाये इसको लेकर विचार मंथन कर चर्चा हुई कुछ आवश्यक मापदंड बनाये गये जिसके प्रतिपालन मे जिला प्रचारक पं धीरेन्द्र चौबे को दायित्व दिया गया है ग्रामीणों क्षेत्रों मे जो ब्राह्मण समाज मे पिछड़ा पन धृणा कुरीतियां है उनको दूर करने के लिए व्रिप संगोष्ठी मे विचार मंथन कर दिशा निर्देश प्रदान किया गया है ब्राह्मण बालकों के मेधावी छात्रों को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देकर आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण बालकों को शिक्षा प्रदान कराने का कार्य कर रही है इसका लाभ लेकर गरीब ब्राह्मण बालक अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे आर्थिक बाधा ब्राह्मण बालकों की पढ़ाई में बधा नहीं आने देगी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद इस मौके पर प्रदेश संयोजक पं अवधेश उर्मलिया , पं विजय दुवेदी जिलाध्याक्ष सतना ,पं पंकज त्रिपाठी जिला प्रचारक सतना , पं सुजीत परौहा कटनी जिलाध्याक्ष ,पं कृष्णा मिश्रा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष , प्रदेश सदस्य पं रामलखन तिवारी , पं यस के चनपुरिया प्रदेश कार्य कारी सदस्य , पं आर यल तिवारी पं आर डी शुक्ला जिला संरक्षक ने सभी लोगों की उपस्थिति मे सर्वसम्मति से पं संजय त्रिपाठी को पन्ना जिला उपाध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया पं रघुनाथ चौबे अधिवक्ता को शाहनगर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इस मौके में बड़ी संख्या में शाहनगर क्षेत्र के विप्र बंधु उपस्थित रहे पं नीरज तिवारी प्राचार्य पं कुलभूषण चतुर्वेदी पं हरिराम तिवारी पं प्रदीप मिश्रा पं राजेश मिश्रा पं बलराम मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे विप्र बंधु उपस्थित रहे