अजयगढ़ एस डी एम, बी बी पाण्डेय एवं प्रसासक नगर पंचायत ने अजयगढ़ नगर को पुनः सेनेटराईज कराया,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
191

अजयगढ़, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उसके बचाव को दृष्टिगत रखते हुए एस.डी.एम. एवं प्रशासक नगर परिषद अजयगढ़ के द्वारा पूरे नगर को पुनः सेनेटराईज कराये जाने हेतु सी.एम.ओ. के.के.तिवारी को निर्देशित किया गया l जिसके पालन में 18 अप्रेल को फ़ायर बिग्रेड से पूरे नगर को सेनेटराईज कराया गया l एवं जहाँ उक्त वाहन नहीं जा सकता है तो वहाँ पर हाँथ वाली छोटी मशीन से सेनेटराईज कराया जा रहा है l नगर परिषद के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं बचाव हेतु निरन्तर साफ़ सफ़ाई एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा रही है

नगर में स्थापित सभी शासकीय कार्यालयों को भी सेनेटराईज कराते हुए वहाँ पर चंहुओर साफ़ सफ़ाई कराई जा रही है l इसी प्रकार आईसोलेशन केन्द्रों में प्रतिदिन साफ़ सफ़ाई एवं सेनेटराईज कार्य कराया जा रहा है l

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here