अजयगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में विगत 2 दिनों में दो अपराधी कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार,अजयगढ़ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
399

चन्दोरा पुलिस चौकी में रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी जी द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अवैध शस्त्र एवं अवैध मादक पदार्थों की कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है अजयगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है इसी क्रम में थाना प्रभारी अरविंद कुजुर द्वारा क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर ऐसी अपराधिक गतिविधि करने वाले तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है अजयगढ़ थाना पुलिस द्वारा विगत 2 दिनों में दो अपराधियों को दो 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा जेल भेजा गया है श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय गढ़ अरविंद कुजुर द्वारा कार्रवाई की गई है आरोपियों के नाम निम्न है

1- मनीष उर्फ मंजू बेड़िया पिता रघुराज बेड़िया उम्र 25 साल निवासी भरतपुर (बटन पुरवा) थाना अजय गढ़

2- मानवेंद्र उर्फ मोनू यादव पिता सुमेर सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी धवारी थाना अजयगढ़
दोनों अपराधी 315 बोर का कट्टा लिए अजयगढ़ क्षेत्र में घूमते पाए गए जिन्हें पुलिस द्वारा रेट कार्रवाई कर पकड़ा गया तथा दोनों के पास से एक एक 315 बोर के कट्टे एवं कारतूस बरामद किए गए मंजू बेड़िया पूर्व से अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ थाने में कई अपराध है उक्त अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई थाने से की जा रही है दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर 25 27 आर्म्स एक्ट धारा के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति, उप निरीक्षक अवधेश प्रताप दुबे, आरक्षक वृशकेतु रावत, सर्वेंद्र कुमार, खेमचंद राय, संतोष तोमर, राजेश कुमार, मिलन, भूरी, अजय पटेल मनीष विश्वकर्मा, दयाशंकर की सराहनीय भूमिका रही उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा

चन्दौर पुलिस चौकी मे रेत से भरे अवैध ट्रैक्टर ट्राली को किया गया जप्त आज दिनांक को चंदौली चौकी प्रभारी सुशील शुक्ला द्वारा हमराही स्टाफ के साथ रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली में वैध परिवहन करने के कागज ना होने के कारण जप्त कर आगे की कार्रवाई हेतु खनिज कार्यालय भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here