अजयगढ़ एसडीओपी इसरार मंसूरी ने गरीब तबके और जरूरतमंद लोगो को दिया भोजन,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
712

लाॅक डाउन पर उनकी समाप्त हो चुकी थी भोजन व्यवस्था।

एस डी ओ पी इसरार मंसूरी ने पेश की मानवता की मिसाल

अजयगढ़, कोरोना वायरस की वजह से सपूर्ण देश में लॉक डाउन घोषित होने के बाद उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा बरसाई जा रही लाठियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, पर आज अजयगढ़ एसडीओपी इसरार मंसूरी ने गरीब, वृद्ध, दिव्यांग एवं लाचार जरूरतमंदों को भोजन वितरित करवा कर खाकी वर्दी धारियों की एक अलग मिसाल पेश कर मानवता का परिचय दिया है। जिसकी नगर में प्रशंसा हो रही है। आपको बता दें कि अजयगढ़ एसडीओपी द्वारा लाॅक डाउन का पालन करवाने हेतु 22 मार्च से लगातार दल-बल के साथ नगर में मार्च कर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही थी 25 और 26 मार्च को कुछ लापरवाह लोगों की वजह से स्थिति अनियंत्रित होने पर पुलिस को लाठियों को सहारा लेना पड़ा, 27 मार्च को नगर भ्रमण के दौरान श्री मंसूरी की नजर कुछ ऐसे गरीब जरूरतमंदों पर पड़ी जिनका भोजन खत्म हो चुका था, श्री मंसूरी द्वारा तत्काल भोजन की व्यवस्था करवाई गई और लाॅग डाउन तक भोजन की व्यवस्था का आश्वासन दिया। और पसुओ के लिये भोजन व्यवस्था के लिये भी परिवहन के लिये अनुमति प्रदान करने का आस्वासन दिया है।

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here