आजयगढ़, किराना दुकानदारों पर दाम से अधिक पर सामग्री बेची जा रही है इसकी जानकारी प्राप्त होने पर एस डी एम श्री बी बी पाण्डेय ने इसको गंभीरता से लेते हुये खाद्य विभाग के अधिकारियो को नगर की किराना दुकानों की जाँच करने का निर्देशित किया गया और एक संयुक्त दल गठित कर जिसमें राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,खाद्य व औसधि प्रसासन विभाग, नगर पंचायत अमला, पुलिस बल शामिल किया गया
उक्त दल द्वारा 21 अप्रैल को किराना दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें मिजाजी किराना स्टोर, कन्हैया टेडर्स, राजा गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, चंद्रिका गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित अन्य दुकानों पर दल द्वारा जाँच की गई। जिसमें खाद्य पदार्थो, राजश्री गुटखा, और अन्य पान मसालो का स्टॉक की जाँच की गई। जाँच में उन दुकानों में गुटका और पानमसाला का स्टॉक नहीं पाया गया। और विक्रेता और वहाँ उपस्थित ग्राहकों से बात की गई तो उन्होंने जाँच दल को बताया की सामग्री उचित दर पर मिल रही है । दल द्वारा दुकानदारों को समझाइश दी गई की जो भी समान बेचे वो गुडवत्ता पूर्ण और उचित दाम पर ही बेचे नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही दुकानों पर रेट सूची भी प्रदर्षित करने के लिये निर्देशित किया गया


