कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये अजयगढ़ में कोविड केयर सेंटर के लिये हुई भवनों की व्यवस्था,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
155

अजयगढ़, कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुये और लॉक डाउन होने के कारण प्रसासन पूरी तरह सजग है। एस डी एम बी बी पाण्डेय ने एक पत्र जारी करते हुये अजयगढ़ अंतर्गत कोरोना वायरस से संभावित संदेहास्पद संक्रमित व्यक्तियों की जाँच हेतु रखे जाने के लिये निम्नांकित छात्रवास, व विद्यालयों को आगामी आदेश तक जनपद स्तर पर कोविड केयर सेंटर हेतु चिन्हित किया गया है और उनको आरछित किया गया है खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ़ द्वारा चिन्हित छत्रावास और विद्यालयों में बाहर से आये एवं ठहरे हुये संभावित संक्रमित व्यक्तियों के लिये जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्थाये उपलब्ध करायेगे एवं संबंधित छात्रवास अधीक्षक, संस्था प्राचार्य उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ़ को सभी आवश्यक व्यवस्थाये उपलब्ध कराते हुये सहयोग प्रदान करेंगे।कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी बी एम ओ डाक्टर के पी राजपूत होंगे जो भवन आरछित किये गये है उनमें शासकीय अनु0 जा0सीनियर कन्या छात्रवास अजयगढ़,शासकीय मॉडल स्कूल अजयगढ़, पोस्ट मेट्रिक सीनियर महाविद्यालय छात्रवास अजयगढ़ सामिल है। सभी जगह पैरा मेडिकल स्टाफ, आयुष चिकित्सा अधिकारी,स्टाफ ,नर्स, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों की डयूटी लगाई गई है

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here