अजयगढ़ केन नदी के जिगनी घाट से एल ऐन टी मसीन जप्त अवैध उत्खनन का मामला
केन नदी में बारिश के दिनों में जल भराव के कारण रेत पर प्रसासन पुरी तरह प्रतिबंध कर दिया जाता है।पर रेत माफिया द्वारा उत्तर प्रदेश से लगे सीमा
में अवैध उत्खनन रेत का किया जाता है ऐसा ही एक मामला अजयगढ़ तहसील के ग्राम जिगनी और चांदी पाठी घाट में देखने को मिला केन नदी किनारे टीलो को खोद कर रेत निकालने का काम दिनदहाड़े एल एन टी मसीन द्वारा खुदाई की जा रही थी जिसे अजयगढ़ थाना प्रभारी डी के सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई उन्होंने एस आई सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल ग्राम जिगनी के लिये रवाना की जहाँ एल एन टी मसीन द्वारा टीलो को खोदकर रेत एकत्रित की जा रही थी। पुलिस को देखकर एलएन टी चालक और अन्य लोग वहां से मसीन छोड़ कर भाग खड़े हुये जिसे जप्त कर पुलिस चौकी चन्दोरा खड़ा कर उक्त प्रकरण खनिज विभाग को भेज दिया गया है
इनका कहना है
अवैध उत्खनन पर सख्ती से कार्यवाही जायेगी 29 अगस्त को एक एल एन टी जप्त की गई है।अवैध उत्खनन के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी छेत्र में मुखबिर तंत्र मजबूत किया जा रहा है ताकि अवैध उत्खनन कर्ता पुलिस से बचने न पाये
डी के सिंह
नगर निरीक्षक अजयगढ़
जिला पन्ना मध्य प्रदेश
संवाद न्यूज अजयगढ़ तहसील प्रतिनिधि
जयराम पाठक की रिपोर्ट