अजयगढ़, नगर के प्रतिष्ठित परिवार से स्वर्गीय श्री देवीदयाल श्रीवास्तव के पौत्र आर्यन श्रीवास्तव पिता श्री मनोज श्रीवास्तव ने स्वामी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल अजयगढ़ में इंग्लिश मीडियम से हाईस्कूल की परीक्षा में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और नगर का मान बढ़ाया
उनके चाचा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सीलू श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुये बताया की हमारा भतीजा बचपन से ही होशियार था और हम सब लोग उसका उत्साह वर्धन करते थे पढ़ाई के सिवा उसका अन्य बातों में मन नहीं लगता है ये सब हमारे माता जी पिताजी और ईश्वर की कृपा और आशिर्वाद है और हम लोगो की सुभकामनाये है खूब आगे बढ़े तरक्की करे घर परिवार और नगर का नाम ऊंचा करे नगर के सभी लोगों ने आर्यन को बधाई
और सुभकामनाये दी है








































