अजयगढ़ खोरा स्थिति हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा पर होता है विशेष मेले का आयोजन, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
311

ग्राम खोरा में धूनी आश्रम में सरद पूर्णिमा पर होता मेला का विशेष आयोजन

धूनी आश्रम खोरा में आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्वर्गीय श्री देवीदयाल पाठक जी ने धूनी आश्रम खोरा में माँ अन्नपुर्णा माँ की मूर्ति प्रतिष्ठित करवाई थी सभी ग्रामवासियो के सहयोग से ऊँचे टीले में माता का मंदिर बनवाया था । और सरदपूर्णिमा मेले की सुरुवात की थी जो आज भी अनवरत जारी है।
धूनी में कई मूर्तिया चंदेलकालीन की लगी हुई है जो विषेस आकर्षण का केंद्र है।
और पवनपुत्र हनुमान जी की सोलह फुट ऊँची प्रतिमा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्वर्गीय श्री रामदास पाठक जी ने ग्राम वासियो के सहयोग से स्थापित की । और भी भोलेनाथ का मंदिर
जिसमें पूरा शिव परिवार विराजमान है। सिद्ध बाबा का चबूतरा भगवान गणेश जी की मूर्ति और कई मूर्तिया स्थापित है जो विषेस आकर्षण का केंद्र है।

छेत्रिय विकास संघ के अध्यछ श्री श्रीराम पाठक जी धूनी आश्रम के
विकास के लिये प्रयासरत रहते है
उन्होंने पुरातत्व विभाग में पूर्व मंत्री श्री संजय सतेन्द्र पाठक जी ने भी धूनी आश्रम के जीर्णोद्धार के लिये और पुरातत्व में शामिल किये जाने के लिये लिखा था।पर सरकार और प्रसासन की अनदेखी से ये सिद्ध स्थान विकास से वंचित है और उपेछित है।

अजयगढ़ से जयराम पाठक संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि

अजयगढ़ के खोरा स्थिति प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा पर होता है विशाल मेले का आयोजन, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here