अजयगढ़ मे बुंदेलखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
422

87 रनों से छीना अजयगढ़ ने अतर्रा से मैच अतर्रा को 49 रनों पर किया ऑलआउट

अजयगढ़ = बुंदेलखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फिर एक बार मैच में अजयगढ़ सीनियर ने कमजोर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 136 रन बनाने के वाबजूद 87 रनों से मैच जीत दर्शकों का दिल जीत लिया । टूर्नामेंट में आज का मैच अजयगढ सीनियर व अतर्रा के बीच खेला गया । मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने अंपायरों के समक्ष दोनों टीमो के बीच टॉस कराया जिसमे अजयगढ़ के कप्तान अमित जड़िया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । अजयगढ़ सीनियर इलेविन ने मैच के सुरु होते ही ओपनिग करने आये अजयगढ के कप्तान व स्टार बल्लेबाज अमित जड़िया जीरो में आउट होते ही अजयगढ़ के लोग स्तब्ध हो गए साथ मे आये नव युवा पार्थ भी अपना खाता खोले बगैर आउट हो गए । जिससे दर्शकों को निराश किया परन्तु राजू चोराशिया 25 रन व विक्रम 33 रन ओर प्रशांत नामदेव नावाद 36 रन ने संभल कर खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक 136 रन तक पहुंचा दिया हालांकि पहली बार अजयगढ़ सीनियर पूरे 20 भी नही खेल सकी । हालांकि अतर्रा के सामने लक्ष्य ज्यादा नही था परन्तु अजयगढ की गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए पूरी अतर्रा टीम 50 रन भी नही बना सकी और 49 रनों पर ऑलआउट हो गई । अजयगढ़ की जीत में अहम भूमिका विक्रम,दीपक व प्रवीण मिश्रा राजू चोराशिया ओर प्रशांत नामदेव(भोला) की रही अजयगढ़ टीम ने शुरुआत से ही अपनी गेंद से अतर्रा को संभलने का मौका भी नही दिया और विक्रम ने 4 व प्रवीण ने 3 विकेट निकाल कर टीम की जीत में कील ठोक दी ।
हरफनमौला प्रदर्शन करने बाले विक्रम जिन्होंने 33 रन व 4 विकेट लेकर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मेन ऑफ दा मैच) के पुरुस्कार ने जवाजा गया । आज के मेन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार जड़िया मोटर वाइंडिंग के तरफ से दिया गया । आज के अंपायर पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर अजय रैकवार व पवन रैकवार रहे ।

पं. जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here