जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर, दमोह मे महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन की तैयारी पूर्ण, दमोह से संवादnews ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

0
933

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों द्वारा होगा भव्य भजन संध्या और जिले भर से आने वाली बारातों का स्वागत सम्मान

दमोह – बांदकपुर धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं व्यवस्थाएं होगी जिनकी तैयारी जोरों पर चल रही है 21 फरवरी शुक्रवार को इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थित होने की संभावना है क्योंकि दिन प्रतिदिन लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है महाशिवरात्रि भोलेनाथ का विशेष पूजन और आरती होगी सुबह 4 बजे से ही दर्शन प्रारम्भ हो जाएंगे जो रात्रि भर होते रहेंगे शिवरात्रि में रात के समय भोलेनाथ का विवाह समारोह होगा इस बार शिवभक्तों की ओर से भी विशेष आयोजन रखे गए हैं जिनमें सुबह से ही बांदकपुर मंदिर आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुबह 4 बजे से मंदिर के प्रमुख गेट पर रहेगा जो दिन भर चलेगा इसके बाद शाम 6 बजे से संगीतमय भजन संध्या का भव्य आयोजन मंदिर बाजार चौक प्रांगण बांदकपुर में होगा राम गौतम ने जानकारी दी कि जिले भर से जो बारातें बांदकपुर धाम महाशिवरात्रि पर आती है उनका स्वागत सम्मान भी मंच के माध्यम से होगा पिछले 3 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन हो रहा है जो इस बार भव्य स्वरूप में होगा मंचीय कार्यक्रम में जिले के विशेष कलाकार उपस्थित रहेंगे श्री गौतम ने कहा कि जो भी ग्रामीण कलाकार, भजन गायक,तमूरा, हारमोनियम पर गाने वाले अपनी प्रस्तुति देना चाहें वो भी श्री जागेश्वर नाथ जी के इस मंच से अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं इस आयोजन का उद्देश्य ही सभी भक्तों को मंच देना है जिससे सभी भक्त मिलकर महाशिवरात्रि के पर्व को साथ मिलकर महामहोत्सव के रूप में मनाकर आनंदित हों और सभी के जीवन में प्रसन्नता हो और समाज में शान्ति,कल्याण के भावना जाग्रत हो सभी से उपस्थित होने का आव्हान किया गया है।

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here