अनवरत जारी है राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
युवा उम्र नहीं बल्कि एक विचार है-सुश्री सौम्या जैन
संवाद न्यूज (चित्रकूट)
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के पंद्रह दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस परम् पावन कामता नाथ धाम की परिक्रमा की गई।तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण की विधिवत शुरूआत दीनदयाल उद्यमिता विद्यापीठ के सभागार में दीप प्रज्जवलित कर की गई।कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक उपस्थित डॉ०विजय सिंह आरोग्यधाम का स्वागत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश तिवारी सतना ने किया।डॉ०विजय सिंह ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए इसके लक्षण एवं रोकथाम को बतलाते हुए आरोग्यधाम का संक्षिप्त परिचय दिया।द्वितीय सत्र में नेहरू युवा केंद्र सतना की कार्यक्रम समन्वयक सौम्या जैन ने राष्ट्रीय युवा नीति पर वृहद चर्चा करते हुए सरकार द्वारा युवा हित में किए जा रहे शासकीय प्रयासों को बतलाया।कार्यक्रम समन्वयक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उम्र नहीं बल्कि एक विचार है।
वहीं तृतीय सत्र में उपस्थित विद्वान मनोज सैनी ने स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत स्व-सहायता समूह निर्माण एवं उनकी राष्ट्र निर्माण में भागीदारी को स्पष्ट करते हुए ज्यादा से ज्यादा स्व-सहायता समूहों के निर्माण की आवश्यकता व्यक्त की।
प्रशिक्षण शिविर प्रभारी आर०आर० सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चित्रकूट में प्रथम एवं द्वितीय बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें द्वितीय बैच में रीवा, दमोह एवं पन्ना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन दमोह जिले की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निकिता पाण्डेय ने किया।
चित्रकूट से संवाद न्यूज एडीटर विकास भारद्वाज की रिपोर्ट