बिजनौर, धामपुर से दिल्ली तक चालू हुई ऐसी बस,बिजनौर से संवाद न्यूज के लिए एम.शकीर अदीब की रिपोर्ट

0
331

बिजनौर और धामपुर से दिल्ली तक शुरू हुई वातानुकूलित (एसी) बस सेवा

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

बिजनौर। राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बिजनौर व धामपुर से देश की राजधानी दिल्ली तक चलने वाली वातानुकूलित (जनरथ) बस सेवा का शुभारंभ आज परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया ने झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व आचार्य डा. दिनेशचंद भारद्वाज ने पूजन कराया। इसके पश्चात राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने नारियल फोड़ कर बस में प्रवेश किया और चालक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आरएम बिजनौर, एआरएम धामपुर, आरटीओ मुरादाबाद आरआर सोनी, सहायक प्रबंधक एसके शर्मा ने प्रथम बार जाने वाले यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनका मुंह मीठा कराया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि बिजनौर और धामपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली एयर कंडीशनर बस प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास की एक मुहिम है, जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकतर निर्णयों में विकास दिखाई देता है। वह विकास का दीपक जलता रहे हैं यही मेरा भी प्रयास है। आजादी के 72 वर्ष बाद भी धामपुर से दिल्ली के लिए कोई एसी बस नहीं चल पाई जो चिंता का विषय था। उन्होंने कहा इस बस के चलने से दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में पढ़ने वाले नौजवानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद बिजनौर मेरी पहचान है और धामपुर मेरी कर्म भूमि है, इसलिए बिजनौर के सभी इलाकों का विकास करने के लिए हम प्रतिबद्भ है। उन्होंने बताया बताया कि धामपुर रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण के लिए आदेश कर दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 23 बस स्टैंडों का विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। समारोह में भाजपा विधायक अशोक राणा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में धामपुर,  शेरकोट और स्योहारा शामिल है।  स्योहारा में बस स्टैंड न होने से वहां के नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने स्योहारा में बस स्टैंड बनवाने की मांग रखी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डा. यशवंत सिंह, चेयरमैन राजू गुप्ता,  वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र धनोरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राठी, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, यशपाल तुली, जय गोपाल सक्सेना, डा. कमाल अहमद, राघव शरण गोयल, रवि चौधरी, पीयूष अग्रवाल, श्रीमती बृजबाला अग्रवाल, डा. रश्मि शर्मा रावल, अनीता चौहान, सरदार जसप्रीत सिंह, अशोक अग्रवाल, सभासद जितेंद्र गोयल, सुरेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, एजाज धामपुरी, भूपेंद्र सिंह बॉबी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, भूपेंद्र सैनी, अनिल गोयल, प्रेमचंद्र छाछर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पत्रकार सत्यराज ने किया।

बिजनौर से एम. शाकिर अदीब की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here