अजयगढ़ – दिनाँक 5 जून
दिन शुक्रवार -ग्राम बनाहरी के देवी जी मन्दिर के पास एक ट्रैक्टर जो जबा से लदा हुआ था अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे पूरा जवा वहाँ बिखर गया इतनी अच्छी रोड में कैसे टैक्टर पलटा इसमें ड्राईवर की लापरवाही ही मानी जायेगी इतना अच्छा था ट्रैक्टर ट्राली में कोई दूसरे व्यक्ति नहीं थे ड्राईवर भर ट्रैक्टर ट्राली चला रहा था और सरपट दौड़ रहा था वहाँ मौजूद लोगों ने बताया की ड्राईवर लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था ट्रैक्टर वही पास के भापतपुर ग्राम का बताया जा रहा
पर यही गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ

