अपना- पन्ना पन्ना समाचार पढ़े विस्तार से, पन्ना संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट

0
606

जरूरतमंद को दी गयी उपचार सहायता

पन्ना 05 दिसंबर 19/मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि श्री अमित चौरसिया निवासी ग्राम महेबा तहसील गुनौर जिला पन्ना को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री चौरसिया के उपचार के लिए वैष्णो होस्पिटल कृष्णा नगर पिपलानी भोपाल को जारी गयी है।

सभी चिकित्सा व्यवसायी अथाराईजेशन प्रमाण पत्र संस्था में प्रदर्शित करें

पन्ना 05 दिसंबर 19/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा स्जोपचार संबंधी स्थापनाएं अधिनियम 1973 व नियम 1997 के तहत नर्सिंग होम/क्लीनिक/पैथालॉजी/कलेक्शन सेंटर/दन्त चिकित्सक/एक्स-रे सेंटर आदि के पंजीयन एवं अनुज्ञापन जारी किए गए हैं।

उन्होंने उन सभी चिकित्सा व्यवसायी को सूचित किया है कि अपनी-अपनी संस्था का क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर से अथाराईजेशन प्रमाण पत्र 02 माह के अन्दर प्राप्त कर अपनी-अपनी संस्था में प्रदर्शित स्थान पर चस्पा करें तथा एक प्रति इस कार्यालय में जमा करें। समयावधि में प्रमाण पत्र जमा न करने पर पंजीयन एवं अनुज्ञापन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर को आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर श्री संजय जैन (सागर) मोनं. 9425452116 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

अवैध संचालित क्लीनिक को सील कर एफआईआर दर्ज कराएं

पन्ना 05 दिसंबर 19/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि डॉ. समीर हुसैन निवासी ग्राम रैपुरा द्वारा बिना किसी डिग्री अवैध क्लीनिक संचालित किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसका पंजीयन एवं अनुज्ञापन म0प्र0 उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं अधिनियम 1973 व नियम 1997 के तहत इस कार्यालय से जारी नही किया गया। यदि संबंधित प्रायवेट चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक, होम्योपैथी या आयुर्वेदी चिकित्सा पद्धति से उपचार करते हुए पाया जाता है तो वह अवैध है।

उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र शाहनगर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से केन्द्र की प्राप्त दवाओं की जब्ती बनाकर क्लीनिक को सील कर उनके विरूद्ध म0प्र0 उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं अधिनियम 1973 की धारा 8 (क) (ख) के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराएं। की गयी कार्यवाही का प्रतिवेदन इस कार्यालय को तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। ताकि प्रतिवेदन समयावधि में वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा सके। 


जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता

पन्ना 05 दिसंबर 19/उप संचालक कृषि ने बताया है कि रबी मौसम के लिए जिले में यूरिया खाद सहकारिता के डबललॉक एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 761 मे. टन एवं निजी विक्रेताओं के पास 676 मै. टन कुल 1437 मै. टन यूरिया खाद उपलब्ध है। उन्होंने किसान भाईयों से कहा है कि अपनी मांग के अनुसार सहकारी/निजी विक्रेताओं से यूरिया खाद प्राप्त कर सकते हैं।

सेना भर्ती हेतु रैली 8 जनवरी से
पंजीयन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित

पन्ना 05 दिसंबर 19/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर द्वारा छतरपुर व पन्ना जिलों के समस्त युवा उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा भारतीय सेना में सैनिकों की रैली भर्ती तात्याटोपे फिजिकल कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिवपुरी के मैदान में 8 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक आयोजित की जा रही है जिसमें सभी ट्रेडों की भर्ती होगी।

उन्होंने कहा है कि युवा उम्मीदवार ऑनलाईन पंजीयन बेवसाईट में कर सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2019 निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 से सम्पर्क कर सकते हैं। 

नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को

पन्ना 05 दिसंबर 19/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री पी.एन. सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 14 दिसंबर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि 14 दिसंबर 2019 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, धन वसूली प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), भरण-पोषण आदि अन्य मामले रखे जाना है।

उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, धन रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), वैवाहिक विवाद प्रकरण, भूमि अर्जन प्रकरण, सेवा संबंधी (वेतन एवं भत्ते सेवानिवृत्त) प्रकरण, राजस्व (जो प्रकरण जिला एवं उच्च न्यायालय में लंबित हो) प्रकरण, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाचार अधिकार, व्यादेशवाद, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद) आदि प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखा जाएगा।

उन्होंने आमजन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि 14 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। साथ ही आमजन इस लोक अदालत का लाभ उठाएं एवं समझौता योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराते हुए न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर अपने अमूल्य समय व धन की बचत करें। 

गौरतलब है कि नालसा के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर 2019 को आयोजित होना है। नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना से सम्पर्क कर सकते हैं। 

आंगनबाडी चयन सूची के संबंध में दावे/आपत्तियां की अंतिम तिथि आज

पन्ना 05 दिसंबर 19/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अजयगढ ने बताया है कि गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति एकीकृत बाल विकास योजना अजयगढ जिला पन्ना की बैठक 29 नवंबर 2019 को आयोजित की गयी। जिसमें जनपद पंचायत अजयगढ की आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता का चयन किया गया जिसकी अनंतिम सूची जारी की गयी है।

उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र अजयगढ वार्ड नं. 13 हेतु कु. ज्योति रैकवार का चयन आंगनबाडी कार्यकर्ता, रामपुर में श्रीमती वंदना दीक्षित का चयन आंगनबाडी कार्यकर्ता, भखुरी मिनी में श्रीमती गीता देवी कहार का चयन मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता, कमटिहा मिनी में श्रीमती विजय लक्ष्मी कोरी का चयन मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा कुडई में कु. रूपा केवट का चयन आंगनबाडी सहायिका के पद किया गया है। उन्होंने बताया कि पदों के चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 06 दिसंबर 2019 तक कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना अजयगढ जिला पन्ना में लिए जाएंगे। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नही होंगे। 

निःशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर 07 दिसंबर को

पन्ना 05 दिसंबर 19/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में 07 दिंसबर को प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रदेश के चिन्हित निजी चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सकां को जॉच उपकरणों के साथ भेजा जायेगा जो शिविर में आये मरीजों की जॉच कर प्राक्कलन प्रदाय करेंगे इसके आधार पर तुंरत ही प्रकरण तैयार कर आर.बी.एस.के. के अंर्तगत स्वीकृति प्रदान कर उपचार हेतु संबंधित निजी चिकित्सालय भेजा जायेगा।

शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंर्तगत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चे जो कि बाल हृदय रोग से पीडि़त हैं के लिये मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंर्तगत चिन्हित बीमारियों हेतु उपचार प्रदान किया जायेगा। शिविर की जानकारी हेतु जिला डी.ई.आई.एम. आर.बी.एस.के. मो न. 8839062848 से संपर्क किया जा सकता है।

जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा 08 दिसंबर को

पन्ना 05 दिसंबर 19/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि संचालक राज्य विज्ञान शिक्षक संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा 2019-20 की परीक्षा 08 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी। जूनियर गणित ओलम्पियाड परीक्षा प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक तथा हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि जिले में शा.क.उमावि मनहर पन्ना, शा.बा.उमावि पन्ना, शा.बा.उमावि गुनौर, शा.बा.उमावि पवई, शा.बा. उमावि शाहनगर, शा.बा. उमावि अजयगढ, शा.बा. उमावि देवेन्द्रनगर एवं शा.बा. उमावि अमानगंज कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें जिले की शासकीय माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत लगभग दो हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। 

सिटी वॉक फेस्टिबल 07 दिसंबर को

कार्यक्रम संचालन हेतु सौंपे दायित्व
पन्ना 05 दिसंबर 19/कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बताया है कि अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा सिटी वॉक फेस्टिबल 2019 के अन्तर्गत कार्यक्रम 07 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार वॉक प्रातः 10 बजे से धरम सागर तालाब से मीटिंग पाइंट महेन्द्र भवन तक तथा पन्ना रेनैसेंस वॉक का आयोजन दोपहर 2 बजे से मीटिंग पाइंट महेन्द्र भवन से रामजानकी मंदिर तक किया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम के संचालन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा हैं। इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका पन्ना को कार्यक्रम का आयोजक तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना को कार्यक्रम समन्वयक का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित कराएंगे। 

पौधरोपण व सेनेट्री पैड़ वितरण कार्यक्रम आयोजित

पन्ना 05 दिसंबर 19/जोड़ो इडिया फाउंडेशन पुणे महाराष्ट्र के रधुनाथ नाथू के सहयोग से मासूम समिति एंव मॉ कालका महिला मण्ड़ल द्वारा शासकीय मा0 कन्या हिरणबाग पन्ना में पौधारोपण व सेनेट्री पैड़ वितरण किए गए। इसमें 6 से 8वीं क्लॉस की छात्राओं के बीच कार्यक्रम किया गया। जिसमें एक पौधा को पॉच छात्राओं द्वारा लगाया गया पौधां की देखरेख की जवाबदारी छात्राओं द्वारा ली गई। 30 छात्राओं ने 6 पेड लगाए गए पौधों पर जोडो इंडियांनबर टेग भी लगाया गया। इसमें स्कूल के श्री रमाकांत खरे प्रधानाध्यापक शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरणबाग पन्ना, श्री योगेन्द्र अवस्थी, श्री कमलेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। छात्राओं को पेड़ वितरण में स्कूल की शिक्षिका अर्चना रिछारिया, सरोज तिवारी, रीता देवी रैकवार सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन मासूम समिति बडा बाजार पन्ना अध्यक्ष रोशनी शिवहरे द्वारा किया गया एंव फाउडेंशन की महिला वॉलिटियर पल्लवी पुरोहित पुणे महाराष्ट्र सहयोग रहा। कार्यक्रम में छात्रा ज्योति कुशवाहा, भूरी बाई गौण, अंजना पाल, रोशनी साहू, लक्ष्मी चौधरी, प्रत्यक्षा सिंह, नीतू, काजल दहायत, राधा कुशवाहा, सोनाली कोरी, गंगा वर्मन आदि उपस्थित रहीं।

दीपक शर्मा, ब्यूरो पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here