अमानगंज अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद जागा प्रशासन, कार्रवाई शुरू, सलेहा से संवाद न्यूज के लिए सुशील बर्मन की रिपोर्ट

0
247

सीएचसी अमानगंज के लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही

सलेहा/ पन्ना – कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में विगत दिवस हुई प्रसूताओं की मृत्यु होने की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सकों द्वारा कार्य में की जा रही लापरवाही एवं दुव्र्यवहार की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए श्रीमती मीना ओमरे स्टाफ नर्स सीएचसी अमानगंज को प्रसव कार्य में लापरवाही बरतने एवं प्रसव हेतु निर्धारित शासन के प्रोटोकाॅल्स का पालन न करने साथ ही परिजनों के द्वारा लगाये गये पैसे की मांग करने के आरोप के कारण प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय सीएचसी देवेन्द्रनगर रखा गया है। इसके साथ ही प्रातः कालीन ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स पुष्पा वर्मा को भी प्रसव कार्य में लापरवाही, मरीजों के साथ दुव्र्यवहार एवं प्रसव के निर्धारित प्रोटोकाॅल्स का पालन न करने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएचसी अमानगंज में लगातार प्रसव कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही, अव्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों के ड्यूटी समय पर उपस्थित न रहने के चलते डाॅ. अमित मिश्रा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमानगंज को भी अव्यवस्थाओं के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये है तथा डाॅ. एम.के.गुप्ता के द्वारा ओपीडी समय पर ओपीडी में उपस्थित न रहते हुए घर पर मरीजों का उपचार करने, मरीजों के साथ दुव्र्यवहार करने एवं ड्यूटी के दौरान वार्ड में मरीजों का परीक्षण न करने के साथ सीएचसी अमानगंज में चल रही अव्यवस्थाओं के चलते इनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक इनकी ड्यूटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआ खमरिया में लगाते हुए दो वेतन वृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

सलेहा से संवाद न्यूज के लिए सुशील बर्मन की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here