अमानगंज क्षेत्र में हो रहे सबसे ज्यादा सड़क हादसे,ड्राइवरों की लापरवाही से जा रही कई लोगों की जान है बगैर लाइसेंस और कम उम्र के लड़के चला रहे हैं चार पहिया एवं तीन पहिया गाड़ीया ड्राइवरों की लापरवाही एवं तेज गति पर नहीं लग पा रहा है लगाम जिससे आए दिन हो रहे हैं बड़े बड़े हादसे । अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वारी के समीप तेज रफ्तार पिकअप जा गिरी जो अमानगंज की ओर से पन्ना की तरफ जा रही थी जो काफी तेज गति में आ रही थी और अचानक पुल के समीप अनियंत्रित होकर के पुल के नीचे जा गिरी जिसका नंबर यूपी 95 टी 6255 नंबर की पिक अप बताई जा रही है जिसमें बैठे कलिजर और ड्राइवर को किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिरकार कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे और लापरवाह ड्राइवरों के ऊपर कानून कब शिकंजा गसेगी जिससे जो आए दिन छोटे बड़े एक्सीडेंट हो रहे हैं उनमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी है और कई लोग अपनी जिंदगी और मौत की भीख मांग रहे हैं जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यह पिक अप की स्पीड तेज थी इसकी वजह से पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर के गिर गई
