पवई युवा समाज सेवियों द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान,पवई से संवाद न्यूज ब्यूरो ऋषीकान्त नगायच की रिपोर्ट

0
219

पवई – युवा समाजसेवी द्वारा करोना फाइटर सम्मान समारोह मनाया गया । विश्विक महामारी कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात लोगो के स्वास्थ्य की रक्षा एवं सुरक्षा मे समर्पित रहे पवई तहसील मुख्यालय के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं का सम्मान समारोह रविवार को जगदीश स्वामी मंदिर में पूर्व मध्य प्रदेश कृषक आयोग के चेयर मेन राजेन्द्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग, वन विभाग जनपद, नगर परिषद, के समस्त कर्मचारियों सहित मीडिया ,पत्रकार का सम्मान युबा समाजसेवी द्वारा किया गया जिस में सभी को माँ कलेही की प्रीतम देकर सम्मानित किया गया। चेयर मेन राजेन्द्र पाठक ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि जिन्होनें विषय परिस्थितियों में स्वयं एवं परिवार की परवाह न करते हुए कोरोना काल में सेवा भाव से लगे रहे उनका मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । रेंजर नवी मोहम्मद खान समाज सेवियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते कहा कि भूखे को खाना और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बडा मानव धर्म है जो पवई के युवाओं मे देखने को मिला एस आई अंजलि सिंह राजपूत ने सुन्दर गीत के माध्यम से युवाओं के उत्साह को प्रोत्साहित किया गया साथी युवाओं द्वारा कोरोना काल के समय 52 दिन की भोजनशाला चला कर क़ुरानटाइम और बाहर से आने वाले लोगों को भोजन काराने और खाना खिलाने की व्यवस्था भी की गई थी जिसकी प्रशंसा टी आई एस पी शुक्ला और डी ई आरके शर्मा ने की इस कार्यक्रम में अंकित पाठक, पंकज बेहरे, ॠषि नगायच,शिवम गौतम, रंजीत सिंह,रिक्कू सोनी,रामनारायण सोनी,पंकज बहरे ,अंशुल जैन,योगेंद्र प्यासी,आशीष पाठक सहित युवा मौजूद रहे। इस अवसर पर सम्मानित किए गए कोरोना योद्धाओं ने सभी समाजसेवियों पत्रकारों एवं स्थानीय जनमानस के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आप सब के द्वारा बढ़ाए गए मनोबल से हम उत्साहित हैं और आम जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहने के लिए कृत संकल्पित हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here