अमानगंज- पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर और एडिशनल एसपी एवं गुन्नौर एसडीओपी के मार्गदर्शन में अमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर इंदौर से रीवा जाते समय रास्ते में शराब की अवैध बिक्री करने की जानकारी मिली। जिस पर समूचा पुलिस टीम ने पवई सलेहा के बीच शहलवारा के समीप शासकीय एल्कोहल ओपी शराब के टैंकर से बिक्री करते हुए एक 407 वाहन में पलटी करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे जिस पर पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया साथ ही चार आरोपी घटनास्थल से खेतों में भागने में कामयाब हो गए। वही पुलिस ने अवैध बिक्री करने वाले टैंकर एवं 407 वाहन और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तथा 30000 लीटर एल्कोहल ओ पी शराब कंटेनर से तथा 600 लीटर अवैध बिक्री सुदा शराब 407 गाड़ी जप्त की, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से ऊपर पुलिस के द्वारा बताई गई। साथ ही शराब लहराने वाले कंटेनर की चालक आरोपी प्रवीण कीर निवासी इंदौर, आशीष कीर निवासी धार, देवी सिंह निवासी रगोली जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया एवं भगत सिंह निवासी मतगुआ, जिला छतरपुर, गोलू सिंह निवासी छतरपुर, आशीष सेन निवासी ललौनी जिला छतरपुर, हीरेंद्र सिंह निवासी पटना जिला पन्ना फरार बताए गए। अमानगंज पुलिस ने उक्त घटना में जीरो पर धारा 407 दंड संहिता 34(2) 35A आबकारी एक्ट 130 (3) /177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम कर असल नंबर पर कायमी हेतु गुन्नौर थाना भेजा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक आर एल नापित ,परिहार, भगवत दयाल, पीएस बुंदेला, टी डी नगर प्रधान आरक्षक भैया मानसिंह, सुरेश नामदेव ,बहादुर आरक्षक बृजेश सिंह, द्वारका, राजीव, चंपालाल, लखन, तुलसीदास सहित समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत करने की पन्ना एसपी द्वारा घोषणा की गई।







































