जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया,झाबुआ से संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
140

शहरी क्षेत्र की समस्याओं से नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराया गया

झाबुआ: जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं, अधिकारियों द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हेड पंप खननो में की जा रही अनियमितता एवम् खाद विभाग द्वारा राशन केंद्रों मैं मुफ्त राशन वितरण मैं भी भारी लापरवाही बर तने आवास योजना संबंधित हितग्राहियों के अनुमोदन को लेकर एवं अन्य समस्याओं से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर प्रबल्ल सिपाहा को समस्याओं से अवगत कराया वही नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया से नगर की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई जिस में बारिश के पूर्व आसपास की झाड़ियां कटिंग, नाले नालियों की सफाई एवं पाइपलाइन खुदाई के समय के ग ड्डे भरने वह नगर के वंचित रह गए वार्डों में पाईप लाइन डालने की प्रक्रिया चालू करने एवं आवास योजना के हितग्राहियों को उनके खाते में राशि शीघ्र डालने के लिए एवं प्रस्तावित नवीन दुकाने निर्माण करने संबंधी चर्चा की गई
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मानसिंह मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर जिला कांग्रेस कार्य वाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर रूप सिंह डामोर राजेश डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुंडि आ युवा नेता आशीष भूरिया कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री यामीन शेख, जिला पंचायत सदस्य कलावती गहलोत विजयी भाव र कालू सिंह डामोर सलिल पठान ऋषि डोडिया र, देवल परमार हवा वसुनिया आदि कई नेता गण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here