अमानगंज – 1 वर्ष पूर्व पहले मिढासन नदी के किनारे और थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक अज्ञात युवती की लाश सड़ी गली मिली थी जिसकी अमानगंज पुलिस ने गुत्थी सुलझाई
अमानगंज मिढासन नदी के किनारे 1 वर्ष पूर्व पहले क्षत विक्षत अवस्था में एक युवती की लाश मिली थी जिसका अमानगंज पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 302 376 201 मे मामला दर्ज था लेकिन उस समय आरोपी का किसी भी प्रकार से पुलिस पता नहीं लगा पाई थी 1 वर्ष बीत जाने के बाद मैं पता लगा पाई जिस के संबंध में एसपी मयंक अवस्थी एडिशनल एस पी डी के सिह परिहार पन्ना के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई जिसमें सहायक निरीक्षक आर एल नापित भैया मानसिंह अशोक चौरसिया राजीव तुलसीदास को हरियाणा रेवाड़ी में आरोपी मिंटू संत कुमार बरमन होने की सूचना मिली और अमानगंज टीम रेवाड़ी के लिए रवाना हुई टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया। संत कुमार पिता बंसी लाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी भगेपुरा थाना सलेहा को गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2019 को कमला वर्मा की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज 174 में मामला कायम किया गया था रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी लड़की छोटू और भूरी बाई जो वीर सिंह पुर में रहती थी उसे लेकर 27 अगस्त 2019 को मिंटू संत कुमार उसके भाई बृजेंद्र के यहां रेवाड़ी हरियाणा ले जा रहा था उसकी तबीयत खराब होने पर नदी के किनारे अमानगंज में छोड़ कर भाग गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी तत्कालीन थाना प्रभारी सुनीता जाटव ने अपराध कायम किया था परंतु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मामला लंबित था वर्तमान थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने 5 अक्टूबर को आरोपी को हरियाणा रेवाड़ी से पकड कर अमानगंज लाया गया और न्यायालय में पेस किया गया