अक्टूबर माह में जिले की विभिन्न तहसीलों में लगेंगे वृहद मेला एवं सामान्य विधिक जागरूकता शिविर
दमोह : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के तहत आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम अंतर्गत 14 नवम्बर 21 तक मेला कार्यक्रम एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तारतम्य में 10 अक्टूबर को हटा तहसील के ग्राम देवरी एवं 11 अक्टूबर को पथरिया तहसील के ग्राम सूखा में वृहद मेला आयोजित किया जायेगा।
सामान्य विधिक जागरूकता शिविर के तहत आज 5 अक्टूबर को हटा तहसील के ग्राम मड़ियादो में, 07 अक्टूबर को ग्राम गैसाबाद मे, 08 अक्टूबर पथरिया तहसील के ग्राम केवलारी में, 09 अक्टूबर को तेन्दूखेड़ा तहसील के ग्राम तारादेही में, 12 अक्टूबर को पथरिया तहसील के ग्राम जेरठ में, 15 अक्टूबर को तेन्दूखेड़ा तहसील के ग्राम झलौन में, 20 अक्टूबर को हटा तहसील के ग्राम हिनौताकला में, 21 अक्टूबर को दमोह तहसील के ग्राम टिकरी बुजुर्ग में, 22 अक्टूबर को ग्राम बिलाई में, 23 अक्टूबर को गाम पटना खुर्द में, 24 को ग्राम बांसा में, 25 को ग्राम बनवार में, 26 को ग्राम इमलिया घाट में, 27 को ग्राम सलैया हटरी में, 28 को ग्राम घाट पिपरिया में, 29 को ग्राम देवरी जमादार में तथा 30 अक्टूबर को दमोह तहसील के ग्राम सलैया में सामान्य विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इस कार्य हेतु जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीरज कुमार शर्मा ने जिला न्यायालय दमोह एवं तहसील स्तर हटा, पथरिया, तेन्दूखेड़ा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों, चैनल लॉयर्स एवं पीएलव्ही की ड्यूटी लगाई है।
जिले में निकृष्ट सांडों के बधियाकरण के लिये 23 अक्टूबर तक चलाया जायेगा अभियान
दमोह : नस्ल सुधार कार्यक्रम सफल बनाने के लिये निकृष्ट सांडों का बधियाकरण आवश्यक है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले में निकृष्ट सांडों के बधियाकरण के लिये 04 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अभियान चलाया जायेगा।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया अभियान के प्रथम चरण में 04 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सभी निकृष्ट सांडों चाहे वह पशु पालक के पास हो अथवा निराश्रित गौवंश में उपलब्ध हो सभी का नि:शुल्क बधियाकरण विभागीय अमले के साथ गैर विभागीय अमले (गौसेवक, मैत्री कार्यकर्त्ता, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्त्ता) के माध्यम से ग्राम स्तर तक किया जायेगा।
उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से पशुपालकों से आमजन से आग्रह किया है कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु बधियाकरण कार्य में लगे विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों को सहयोग प्रदान किया जाये।
अमृत महोत्सवअभियान के तहत गतदिवस चलाया गया विशेष सफाई अभियान
दमोह : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत गतदिवस विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कलेक्टर परिसर, जबलपुर नाका से होते हुए एसबीआई चौक तक की सफाई हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष सफाई अभियान में 20 सफाई कर्मी 4 डोर टू डोर वाहनों के माध्यम से सफाई होगी।
इस सम्बंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि अमृत महोत्सव अभियान के तहत के प्रत्येक रविवार को निकाय द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा इसमें शहर की किसी एक प्रमुख मार्ग को लेकर सफाई की जाएगी जिससे वर्षा ऋतु के उपरांत रोड़ों के किनारे की जंगली घास एवं आसपास के कचरे की सफाई की जा सके।