अवैध शराब परिवहन करते पिकअप वाहन,शराब सहित आरोपी शाहनगर पुलिस की गिरफ्त मे,शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं संजय त्रिपाठी की रिर्पोट

0
523

शाहनगर अवैध शराब परिवहन करते एक पिकअप शराब माल सहित आरोपी शाहनगर पुलिस की गिरफ्त मे शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम टिकरिया गांव मे अवैध शराब परिवहन करते एक पिकअप शराब माल सहित आरोपी शाहनगर पुलिस की गिरफ्त मे शाहनगर पुलिस अधिकारी ए पी सिह बधेल यस आई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कटनी जिला से अवैध रूप से शराब पिकअप मे लोड़ कर पवई की ओर जा रही है शाहनगर पुलिस अधिकारी ए पी सिह बधेल यस आई ने तत्परता दिखाते हुए शाहनगर पुलिस थाना मे उपस्थित पुलिस बल को लेकर बताये गये दिशा मे तेज रफ्तार गति से भाग रही पिकअप वाहन गाड़ी क्रमांक mp 20 gb 2693 वाहन को नाके बंदी कर टिकरिया गांव के समीप टिकरिया तालाब के समीप नाकेबंदी कर गाड़ी रोक कर गाड़ी की तलाशी लेना चाही तो आरोपी पिकअप गाड़ी चालक गोविन्द चौधरी पिता लखन चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पवई वाहन रोक कर भाग खड़ा हुआ तभी शाहनगर पुलिस ने सक्रियता का परिचय देते हुए आरोपी की धेरा बंदी कर आरोपी चालक गोविन्द चौधरी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी वाहन चालक पिकअप की तलाशी लेने पर बीस पेटी अवैध गोवा अंग्रेजी अवैध शराब पाई गई शाहनगर पुलिस पिकअप वाहन माल सहित आरोपी चालक को गिरफ्तार शाहनगर पुलिस थाना ले आई जहाँ पर आरोपी चालक से पूछताछ की गईं तो आरोपी ने आपना नाम गोविन्द चौधरी पिता लखन चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पवई बताया है आरोपी ने बताया कि चैतू नाम का व्यक्ति जो पवई का रहने वाला है जो पिकअप वाहन पांच हजार रूपये भाडे मे लेकर पिकअप वाहन आया था जो चैतू मोटर साइकिल मे सवार हो कर आगे आगे चल रहा था हमने मिलकर कटनी जिला के खडौला ग्राम से अवैध शराब पिकअप वाहन मे लोड़ कर बिक्री के लिए अबैध शराब ले जा रहे थे तभी शाहनगर पुलिस द्वारा धेरा बंदी कर आरोपी वाहन चालक की पिकअप गाड़ी से बीस पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा शराब एक सौ अस्सी लीटर शराब एक हजार क्वाटर वाटल जिसकी कीमत एक लाख दस हजार रुपये बताई जा रही है पिकअप वाहन आरोपी वाहन चालक माल सहित शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है थाना प्रभारी ए पी सिह बधेल यस आई ने बताया कि नये वर्ष 2020 मे जनवरी से आज दिनांक 6/3/2020 तक दो माह मे अड़तीस आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर 38 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गईं है जिसमे अवैध चार सौ लीटर के लगभग अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गईं है वही आरोपी पिकअप चालक गोविन्द चौधरी के बताये गये दूसरे आरोपी चैतू नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही है जल्द ही दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा इस पूरे कार्यवाही मे उपस्थित रहे ए पी सिह बधेल यस आई थाना प्रभारी शाहनगर राहुल कुमार यादव यस आई शिवराम नायक ए यस आई अनिल दांगी पुलिस आरक्षक विष्णु धुर्वे आरक्षक सुरेश यादव आरक्षक अनिल सिह पुलिस आरक्षक सुरेन्द्र दहायत पुलिस आरक्षक ड्राइवर सहित पुलिस बल उपस्थित रहा

पं.संजय त्रिपाठी,ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here