मध्यप्रदेश सरकार की शहर सरकार आपके द्वार दिनांक 5 फरवरी को झाबुआ के थांदला नगर मे पहला लाभार्थी शिविर वार्ड नंबर 2 व 3 मे मठवाला कुआ अम्बे माता चौराहे पर लगाया जिसमे नगर परिषद के सी एम ओ अशोक चोहान अन्य इंजीनियर व समस्त कर्मचारी आऐ हुऐ लाभार्थी को सरकार की समस्त जन कल्याण कारी योजना के आवेदन लेकर उनका संभव तया हाथो हाथ निराकरण करने जेसी को समाधान कर रहे ओर जिनकी समाधान मे टाईम लगना हे उन्हे बताया जाकर समय सीमा दी जा रही सभी प्रात्रता पर्ची जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र नया राशनकार्ड बनाना वार्ड की अन्य समस्या नाली पानी व मकान टेक्स जलकर आन लाईन भुगतान प्रक्रिया प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजना पेशन आदि के आवेदन लिऐ जा रहे हे यह शिविर सभी 15 वार्ड मे अलग-अलग तारीख को लगेगा जीस बावत लोग शिविर स्थल आ रहे है


