एनसीएल के मशीनी बेड़े में शामिल हुई नई बैक-हो एक्सकेवेटर मशीन, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
403

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के मशीनी बेड़े में बुधवार को एक नई बैक-हो एक्सकेवेटर (Backhoe-Excavator) मशीन शामिल हुई । वैसे तो एनसीएल की पहचान बड़ी क्षमता को भरी मशीनों के इस्तेमाल के तौर पर होती हैं लेकिन परिपूर्ण रूप से व जटिल जगहों पर कार्य करने हेतु छोटी मशीनों की भी आवश्यकता होती हैं। इसी कड़ी में कंपनी के अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक अमलोरी श्री जे. पी. द्विवेदी ने मशीन का उद्घाटन कर अपने मशीनी बेड़े में इस मशीन को शामिल किया । इस अवसर पर क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

विश्व विख्यात कंपनी द्वारा निर्मित इस मशीन का बकेट एक बार में 3.8 क्युबिक मीटर मटेरियल हैंडल कर सकता है । साथ ही, नीचे से खोद पाने के कारण इस मशीन को खदान के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य जैसे संप बनाने, ड्रेन बनाने, कोयला उत्पादन करने में नियोजित किया जा सकता हैं ।

गौरतलब है कि एनसीएल के पास अपनी खदान में प्रयोग के लिए 1200 से अधिक मशीनें हैं।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here