इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में”आभार संध्या” का वर्चुअली आयोजन सम्पन्न, बिजनौर से संवाद न्यूज ब्यूरो एम.शाकिर की रिपोर्ट

0
323

धामपुर। इनरव्हील क्लब धामपुर रॉयल्स की वर्ष 2019-20 की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में “आभार संध्या” कार्यक्रम को वर्चुअली आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 310 की AC मेंबर 2020-21 डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 2019-20 श्रीमती रोहिणी कंसल एवं विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी श्रीमती प्रीति सक्सेना व डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मिशन ममता पीडीसी श्रीमती अनिता रस्तौगी रहीं।आभार संध्या में शालिनी गुप्ता ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। जिसमें दस दिवसीय शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, रैली, इनर व्हील स्कूल आदि प्रोजेक्ट प्रमुख थे। वर्ष 2019-20 में किए गए कार्यों के लिए क्लब को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रोहिणी कंसल की ओर से यूनिक आल राउंडर प्रेसिडेंट एवं यूनिक आल राउंडर क्लब का अवार्ड प्राप्त हुआ व बेस्ट मिशन ममता प्रोजेक्ट अवार्ड श्रीमती रोहिणी कंसल व श्रीमती अनिता रस्तौगी द्वारा प्राप्त हुआ। रचना गुप्ता को बेस्ट IPP, राखी गुप्ता को बेस्ट कोषाध्यक्षा, यशिका गुप्ता को बेस्ट ISO व श्वेता मेहरोत्रा को बेस्ट एडिटर अवार्ड दिया गया। इसके अतिरिक्त आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस अवार्ड सहित कई अवार्ड क्लब को DC रोहिणी कंसल जी द्वारा प्राप्त हुए। आभार संध्या में डिस्ट्रिक्ट अस्सिस्टेंट गवर्नर सुनील गुप्ता, रोटरी क्लब धामपुर रॉयल्स से डा. अमित गुप्ता , डा.अंकुर वर्मा, गौरव अग्रवाल व राजीव गुप्ता वर्चुअली उपस्थित रहे। इन सबने ही क्लब द्वारा किये गए कार्यों की भूरी भरी प्रसंशा की। शालिनी गुप्ता द्वारा अतिथियों व सदस्याओं को  सहयोग के लिए स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम में सेक्रेटरी 2019-20 सीमा सिंघल सहित अन्य सदस्याओं ने वर्ष भर के अपने अनुभव भी सांझा किये।इसमें सरिता गोयल, सोनिका गुप्ता, योजना गुप्ता, नीरजा सिंह, प्रतिभा अग्रवाल ,सविता जैन, छाया शर्मा, सुनीता चौहान, डा.प्रियंका अग्रवाल, शालिनी मित्तल, आरती जैन, ज्योति अग्रवाल, छवि अग्रवाल, रीना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नविता शर्मा, मोनालिसा पाण्डे, एवं कविता सिसोदिया आदि सदस्याएं वर्चुअली उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here