दमोह/हिंडोरिया –अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार की टक्कर ने एक 14 बर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हिंडोरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी मुजीम पठान ने बताया कि नगर के वार्ड नं. 8 निवासी अरबाज खान उर्फ अन्ना पिता स्व.याकूब खान उम्र 14 बर्ष दोपहर लगभग 12.30 बजे जब अपने घर से पैदल बस स्टेण्ड तिगडडा की ओर मुख्य सड़क से जा रहा था तभी अंधाधुंध तेज रफ्तार के साथ दमोह से पटेरा कुण्डलपुर की ओर जा रही इनोवा कार क्र. एमपी 04 बीए 6510 के ड्राइवर ने सरकारी अस्पताल के समीप सामने से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से अरबाज काफी दूर जाकर गिरा। कार चालक कार को लेकर रफूचक्कर हो गया। इस दौरान अरबाज को सिर , सीना सहित शरीर के कई हिस्सों में अति गंभीर खुली एवं अंदरुनी छोटे आई। इस भीषण हादसे में घायल अरबाज खान को अनेक प्रत्यक्षदर्शी तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला गंभीर देख जिला अस्पताल दमोह ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात पी एम कराया गया। हिंडोरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस व्दारा कार को भी कुण्डलपुर से जप्त कर चालक एवं मालिक की तलाश शूरू कर दी गई है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...