उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नाम सौपा ज्ञापन,पन्ना से राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
507

उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्राविधिक चयन सूची में संशोधन की मांग

पन्ना। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम आज अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लेख किया है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक की चयन प्रक्रिया में अतिथि शिक्षक हेतु 25 प्रतिशत पदों के आरक्षण का प्रावधान किया गया है। किन्तु 20 फरवरी 2020 को जारी उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्रावधिक चयन सूची में दो प्रकार की सूचिया अतिथि एवं अन्य अभ्यर्थियों की मनाई है तो त्रुटिपूर्ण है। यदि कोई अतिथि शिक्षक अन्य अभ्यर्थियों से अधिक अंक लाता है तो उसे अन्य अभ्यर्थियों की मेरिट सूची में सम्मलित किया जाना उिचत था। इसके अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत आरक्षित पदों के कोटे का वास्तविक लाभ मिल पाता। जब भी कोई मेरिट सूची बनती है तो अनारक्षित पदों की सूची में वे अभ्यर्थी भी सम्मलित होते है जो आरक्षित वर्ग के होते है। किन्तु वरियता क्रम उनका स्थान अनारक्षित पदों की सूची में सम्मलित होता है। उन्होंने अपनी मांग को लेख करते हुए कहा कि एकीकृत प्रवीणता सूची के आधार पर अतिथि शिक्षकों को वरीयता क्रम में सम्मलित करते हुए वर्गवार 75 प्रतिशत अन्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जावे, वरीयता के आधार पर 75 प्रतिशत अन्य अभ्यर्थियों की सूची में चयनित अतिथि शिक्षकों के नाम हटाते हुए अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत पदों वर्गवार सूची तैयार की जावे एवं अतिथि विद्वानों की तरह अतिथि शिक्षकों को भी बोन अंक का लाभ दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष अवस्थी, उमाशंकर त्रिपाठी, रवि शंकर प्यासी, दया शंकर त्रिपाठी, दीपा पांडे, राजेश प्रजापति, राघवेंद्र मेहता, युसूफ खान, रामनाथ दहायत, प्रशांत कुमार द्विवेदी, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, श्रीमती गोल्डन गर्व श्रीमती साधना सिंह, महेंद्र बेलदार, हसान मोहम्मद रफीक मोहम्मद, राजेश सोनी हीरालाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

राजेन्द्र सिंह लोधी, नगर संवाददाता पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here