उच्च श्रेणी सहायिका श्रीमती सुषमा मिश्रा को सेवानिवृत्त पर एलआईसी परिवार ने दी भावभीनी विदाई,पन्ना संवाद न्यूज नगर ब्यूरो सचिन खरे की रिपोर्ट

0
160

पन्ना – भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना शाखा में विगत कई वर्षों से पदस्थ उच्च श्रेणी सहायिका श्रीमती सुषमा मिश्रा दिनांक 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं । श्रीमती मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर एलआईसी शाखा पन्ना के कर्मचारियों द्वारा एक भावभीनी विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना शाखा के प्रबंधक मोहन सिंह द्वारा कहा गया कि श्रीमती सुषमा मिश्रा एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थी और उनके कार्यों को हमेशा एलआईसी परिवार याद रखेगा । सेवानिवृत्त हर कर्मचारी के लिए सौभाग्य का अवसर होता है । सेवानिवृत्त होने पर प्रत्येक कर्मचारी को अपने परिवार के साथ शेष जीवन को खुशी-खुशी गुजारना चाहिए । भगवान से गुजारिश है कि उन्हें दीर्घायु प्रदान करें और निरोग रखें उनका मार्गदर्शन हमेशा ऑफिस के कर्मचारियों को मिलता रहा है।
विदाई समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी बीएल कोल एम बन्दोउपाध्याय जेके श्रीवास्तव रामानुज सिन्हा विजय यादव अरुण मिश्रा बलराम बाबू मिश्रा एन सी बाइन पुष्कर शर्मा अवनीश तिवारी डीके खरे दुर्योधन सिंह मुनीम सिंह मुकेश दुबे सुरेंद्र पटेल देवेश पांडे दीपेश गुप्ता महेंद्र भारती अनिल साहू लोकेंद्र सिंह अनूप बल्लू सहित अन्य एलआईसी के कर्मचारी एवं अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। सेवानिवृत्त हुई उच्च श्रेणी सहायिका श्रीमती सुषमा मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here