सिंगरौली –पुलिस अधीक्षक ने मामले का किया खुलासा पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से चिण्टफण्ड कम्पनी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिंगरौली में विगत वर्षो में जनता के साथ धोखाधड़ी करने, जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने, पैसा हड़पने वाली चिटफ ण्ड कम्पनियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे कोतवाली पुलिस को एचएनसी इन्फ़ास्टक्वर्स शेयर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर एवं मैनेजर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को फ रियादी दिलीप शाह पिता.तिलक प्रसाद साह निवासी रजमिलान थाना माड़ा जिला सिंगरौली की शिकायत पर
की एचएनसी इन्फास्टक्चर्स शेयर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टरो एवं प्रबंधको द्वारा वर्ष 2010 से वर्ष 2016 के बीच कम्पनी का आफिस कालेज चौराहा बिलौजी संचालित कर सिंगरौली जिले के भोली भाली जनता से करोड़ो रुपये का निवेश कराकर बाद में परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर पैसा न देकर कम्पनी अपना आफि स बन्द कर भाग गई है, एवं पैसा नहीं दे रही है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना वैढऩ में अपराध क्रमांक 19/21 धारा 420,406,भादवि 6 (1) म.प्र. निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि. का प्रकरण आरोपीगण रानमरेश साकेत एवं पूजनलाल साकेत सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा सम्यक अनुसंधान किया गया। जिस पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आरोपियों द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी करने हेतु एचएनसी इन्फास्टक्चर्स शेयर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी का रजिस्टेशन कराकर जनता को 6 वर्ष 3 माह में जमा राशि का दूगना भुगतान करने का लालच दिखाकर राशि जमा कराया ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...