एचएनसी चिट फंण्ड कम्पनी के डायरेक्टर एवं प्रबंधक सहित दो गिरफ्तार,11 लाख रुपये कीमत का मशरुका जप्त,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
136

सिंगरौली –पुलिस अधीक्षक ने मामले का किया खुलासा पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से चिण्टफण्ड कम्पनी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिंगरौली में विगत वर्षो में जनता के साथ धोखाधड़ी करने, जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने, पैसा हड़पने वाली चिटफ ण्ड कम्पनियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे कोतवाली पुलिस को एचएनसी  इन्फ़ास्टक्वर्स शेयर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर एवं मैनेजर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को फ रियादी दिलीप शाह पिता.तिलक प्रसाद साह निवासी रजमिलान थाना माड़ा जिला सिंगरौली की शिकायत पर
की एचएनसी इन्फास्टक्चर्स शेयर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टरो एवं प्रबंधको द्वारा वर्ष 2010 से वर्ष 2016 के बीच कम्पनी का आफिस कालेज चौराहा बिलौजी संचालित कर सिंगरौली जिले के भोली भाली जनता से करोड़ो रुपये का निवेश कराकर बाद में परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर पैसा न देकर कम्पनी अपना आफि स बन्द कर भाग गई है, एवं पैसा नहीं दे रही है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना वैढऩ में अपराध क्रमांक 19/21 धारा 420,406,भादवि 6 (1) म.प्र. निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि. का प्रकरण आरोपीगण रानमरेश साकेत एवं पूजनलाल साकेत सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा सम्यक अनुसंधान किया गया। जिस पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आरोपियों द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी करने हेतु एचएनसी इन्फास्टक्चर्स शेयर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी का रजिस्टेशन कराकर जनता को 6 वर्ष 3 माह में जमा राशि का दूगना भुगतान करने का लालच दिखाकर राशि जमा कराया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here