एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र ने कोहरौल गांव में वितरित की रसद सामग्री व मास्क
एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लगाए गए लॉक डाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूर व अन्य साधनहीन परिवारों की मदद के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा है | कृष्णशिला क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों मे भरण पोषण की समस्या से जूझ रहे परिवारों मे लगातार रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया जा रहा है |
इसी क्रम मे बुधवार को ग्राम कोहरौल मे घर घर जाकर 154 किट रसद सामाग्री व 500 मास्क स्थानीय पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में वितरित किए गए |
कृष्णशिला क्षेत्र द्वारा, स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से प्रत्येक दिन 50 खाने के पैकेट् जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं |
गौरतलब है की अभी तक कृष्णशिला क्षेत्र द्वारा निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1462 किट रसद सामाग्री , 1270 नग सेनेटाईज़र, 4802 नग मास्क तथा 1350 लंच पैकेट वितरित किये जा चुके हैं ।
एनसीएल दूधीचुआ ने सिरगुड़ी एवं सिदरी ग्रामो में वितरित की रसद सामग्री व मास्क
एनसीएल का दूधीचुआ क्षेत्र वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे वंचित परिवारों तक मदद पहुँचाने का लगातार प्रयास कर रहा है |
इसी क्रम में बुधवार को एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने ग्राम पंचायत सिधार के सिरगुड़ी एवं सिदरी ग्रामो मे जनप्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित जरूरतमन्द परिवारों में 300 नग राशन किट एवं 500 मास्क का वितरण किया ।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के कारण जिन दिहाड़ी मजदूरों के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है, दूधीचुआ क्षेत्र ऐसे निकटवर्ती ग्रामीणों के सहायतार्थ पूर्व में भी रसद सामग्री, मास्क इत्यादि वितरित कर चुका है |
ग़ौरतलब है कि दूधीचुआ क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक लगभग 1920 किट रसद सामग्री व 2600 मास्क वितरित किये जा चुका हैं ।
एनसीएल बीना ने चोपन विकास खंड को भेजी 500 किट रसद सामग्री
एनसीएल के बीना क्षेत्र ने कोविड -19 जनित विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत बुधवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत 500 पैकेट रसद सामग्री मुख्य विकास अधिकारी, चोपन को सौंपने हेतु भेजी |
ज्ञात हो कि कोराना वायरस के कारण उत्पन्न समस्या में बीना क्षेत्र के आसपास के जिन परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ गई है , ऐसे निकटवर्ती परिवारों में रसद सामाग्री व मास्क इत्यादि का वितरण प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की मदद से लगातार करवाया जा रहा है ।
गौरतलब है कि बीना क्षेत्र द्वारा अभी तक कुल 2070 किट रसद सामग्री, 1850 मास्क व 850 नग सैनिटाइज़र वितरित किये जा चुके हैं |
एनसीएल झिंगुरदा ने नगर निगम,सिंगरौली को सौपी रसद सामग्री
एनसीएल झिंगुरदा क्षेत्र कोविड -19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन से प्रभावित साधनहीन परिवारों की मदद के लिए निकटवर्ती क्षेत्रों में सीधे तौर पर व प्रशासन के साथ मिलकर अनवरत मुहिम चला रहा है |
इसी क्रम में बुधवार को एनसीएल झिंगुरदा क्षेत्र ने महाप्रबंधक श्री एस पी सिंह के नेतृत्व में सिंगरौली के नगर निगम कार्यालय में 500 किट रसद सामग्री सौंपी |
गौरतलब है की झिंगुरदा क्षेत्र लगातार अपने आस पास के जरूरतमंद ग्रामीणों में रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइज़र इत्यादि का वितरण कर रहा है |