एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र में जल छिड़काव हेतु मिस्ट स्प्रे गन युक्त पानी के टैंकर का हुआ उद्घाटन, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
94

नवीनतम तकनीक से युक्त है टैंकर , धूल शमन में मिलेगी मदद

सिंगरौली – भारत सरकार की अग्रणी अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटिड खनन के क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीक के उपयोग के लिए जानी जाती है ।

इसी क्रम में शुक्रवार को झिंगुरदा क्षेत्र में एनसीएल के निदेशक( तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पांडेय ने खदान में जल छिड़काव हेतु नवीनतम तकनीक से युक्त वाटर स्प्रिंकलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया ।

यह एक पर्यावरण के अनुकूल प्रणाली है जिसके माध्यम से डंपरों के द्वारा कोयले / अधिभार के परिवहन के दौरान उड़ने वाली धूल का शमन किया जाएगा ।

धूल के कण हवा में काफी अधिक समय तक टिके रहते हैं जो कि वहां पर कार्य करने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं ।
इस प्रणाली के माध्यम से धूल और पर्यावरण में निलंबित सूक्ष्म कणों को दबा दिया जाता है।
स्प्रिंकलिंग / मिस्ट सिस्टम प्रणाली युक्त यह सिस्टम नवीनतम तकनीक की मदद से बनाया गया है तथा हाइड्रॉलिक रूप से संचालित होता है।

इस छिड़काव प्रणाली को नियंत्रण वाल्व के माध्यम से ऑपरेटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
यह एक बहुउद्देश्यीय प्रणाली है और इसको कई प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है जैसे अग्निशमन, धूलशमन और वातावरण में निलंबित सूक्ष्म कणों का दमन करके सांस लेने युक्त स्वच्छ हवा प्रदान करने में ।

यह टैंकर कम से कम पानी का उपयोग करके अधिकतम क्षेत्र को और कवर करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here