एनसीएल के “नेहरु शताब्दी चिकित्सालय” ने लगाया मेडिकल कैंप,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
81

चिकित्सकीय जांच के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

एनसीएल के प्रमुख चिकित्सालय एनएससी ने क्षेत्रीय जनता में स्वास्थ्य, स्वच्छता व हाइजीन संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पोड़ी नवगई गाँव में चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया।

इस कैंप में 536 ग्रामीणों की चिकित्सकीय जांच की गयी एवं आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण किया गया । साथ ही, 12 मरीजों को नेहरू चिकित्सालय में जांच व आवश्यक सर्जरी के लिए बुलाया गया |

इस दौरान कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणजनों को सुरक्षा एवं बचाव के सुझाव दिये गए तथा बार बार साबुन से हांथ धोने, छींकते व खाँसते समय मुंह को ढकने, भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने व किसी बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से मिलने की सलाह दी गयी |

इस अवसर पर मेडिसिन विभाग, हड्डी विभाग, बाल चिकित्सक, मुख्य आहार विशेषज्ञ, आँखों के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी तकनीशियन इत्यादि उपस्थित रहे व आवश्यकतानुसार सेवाएं दी |

गौरतलब है कि एनसीएल की समस्त परियोजनाएं समय समय पर चिकित्सकीय कैंप का आयोजन कर आस पास के गांवों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहीं हैं।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here