एनसीएल के निदेशक (वित्त) श्री नाग नाथ ठाकुर ने मंगलवार को जीएसटी पर पुस्तिका के दूसरा संस्करण का अनावरण किया, जिसमें सामान्य प्रश्नों के माध्यम से कोयला उद्योग से जुड़े नवीनतम जीएसटी अधिनियम, नियमों आदि को सरल भाषा में अपने विभिन्न हितग्राहियों के लिए बताया गया है।
एनसीएल के पूर्व निदेशक (वित्त) स्वर्गीय श्री पी. एस. आर. के. शास्त्री की स्मृति में इस पुस्तिका का अनावरण किया गया है । इस पुस्तिका का प्रथम संस्करण 2017 में देश में जीएसटी लागू होने के समय निकाला गया था ।
पुस्तिका को तैयार करने में महाप्रबंधक (वित्त) श्री पी महेश्वर राव, उप प्रबन्धक (वित्त) श्री हेमत सिंधवानी एवं वित्त विभाग के टैक्सेशन सेल की मुख्य भूमिका रही है ।







































