एनसीएल में “स्वच्छता ही सेवा” पर सम्पन्न हुई एक हफ्ते की वेबिनार,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
135

स्वच्छता विशेषज्ञों ने एनसीएल कर्मियों के साथ साझा किए अपने अनुभव

भारत सरकार की मिनीरत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य में
अक्टूबर माह को “स्वच्छता माह” के रूप में मना रही है ।

इसी के परिप्रेक्ष्य में एनसीएल में “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक एक राष्ट्रीय स्तर की वेबिनार का आयोजन किया गया ।

एनसीएल आईआईटी-बीएचयू के सहयोग से आयोजित इस वेबिनार के माध्यम से देशभर में स्वच्छता की बड़ी-बड़ी कार्य योजनाओं का सफलतापूर्वक निष्पादन कर चुके विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किये ।

पर्यावरणविद श्री अजय जैन ने इंदौर शहर में लागू किये गए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की जिसके कारण इंदौर विगत कई वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आ रहा है ।

वेबिनार में अन्य वक्ताओं ने मुख्य रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा निस्तारण, घरेलू अपशिष्ट संग्रह एवं पुनर्चक्रण व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की।

इसमें एनसीएल की सभी परियोजनाओं के कल्याण, सिविल, सीएसआर, पर्यावरण व अन्य विभागों के कर्मियों ने भाग लिया ।

गौरतलब है कि स्वच्छता माह के तहत एनसीएल की सभी इकाइयां अपने आस पास के क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का संचालन कर रही हैं ।
साथ ही आस पास के लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here